महासमुन्द

स्वामी आत्मानंद तुमगांव में दसवीं-बारहवीं के अव्वल विद्यार्थियों का सम्मान
20-May-2024 3:02 PM
स्वामी आत्मानंद तुमगांव में दसवीं-बारहवीं के अव्वल विद्यार्थियों का सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,20 मई।
बीते 17 मई को स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तुमगांव में अव्वल विद्यार्थियों के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें दोनों माध्यमों के कक्षा 10वी एवं 12वी के उत्कृष्ठ विद्यार्थियों का गुलदस्ता एवं उपहार के साथ सम्मान किया गया। 

अंग्रेजी माध्यम के कक्षा दसवीं के छात्रों में प्रथम स्थान भूमि साहू 93.33, द्वितीय स्थान पर साक्षी साहू 83 एवं तृतीय स्थान खिलेश ध्रुव 82.83 प्रतिशत  से उत्तीर्ण हुए। कक्षा बारहवीं में कामिनी कोसले 69.4 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण हुई। 

इसी प्रकार हिंदी माध्यम से कक्षा 10 वी में प्रथम स्थान पर द्रोणाचार्य साहू 77.8, द्वितीय स्थान पर नीतू साहू  77.6 एवं तृतीय स्थान भूमिका साहू 75.1 प्रतिशत से उत्तीर्ण हुई। कक्षा 12वी में प्रथम स्थान पर यमन कुमार 77, द्वितीय स्थान पर मुकेश कुमार निर्मलकर 75.4 एवं  तृतीय स्थान कुमारी धनेश्वरी 74.2 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण हुर्इं। 

विद्यालय के समस्त शिक्षकों ने छात्रों एवं उनके परिवारों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। संस्था के प्रमुख  एल कुरील ने छात्रों के भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आगे के अध्यापन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। अंग्रेजी माध्यम के प्रभारी सिद्धांत  गायगौरे ने छात्रों के इस प्रदर्शन में अपनी खुशी जाहिर करते हुए उन्हें बधाईयां दी। छात्रों एवं उनके अभिभावकों ने भी अपना अनुभव साझा किए। 

इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संस्था के प्रमुख प्राचार्य श्री कुरील, दोनों माध्यमों के सभी शिक्षक रेवती रमण तारक, पवन डडसेना, सिद्धांत गायगौरे, सुरेश यादव, सागर झा, सजल चंद्राकर, तरुण सिन्हा, लक्ष्मी नारायण साहू, डोलेश होता, मधुरिमा शर्मा, भारती भार्गव, मोनिका यादव, चेतना फेकर एवं समस्त शिक्षक अभिभावक उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news