महासमुन्द

शिशु संस्कार में प्रांतीय आचार्य दक्षता प्रशिक्षण
20-May-2024 3:04 PM
शिशु संस्कार में प्रांतीय आचार्य दक्षता प्रशिक्षण

महासमुंद, 20 मई। भलेसर मार्ग स्थित सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सरस्वती शिक्षा संस्थान छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित प्रांतीय आचार्य दक्षता प्रशिक्षण वर्ग का उद्घाटन हुआ। इसमें प्रदेश के चयनित 46 आचार्य दीदी सम्मिलित हुए।  प्रशिक्षण संचालन के लिए 10 आचार्य, दीदी प्रशिक्षक के रूप में आए हैं। इस वर्ग के उद्घाटन सत्र में निखिलेश माहेश्वरी संगठन मंत्री विद्या भारती मध्यभारत प्रांत, डॉ. देवनारायण साहू संगठन मंत्री छत्तीसगढ़ प्रांत, विवेक सक्सेना प्रादेशिक सचिव सरस्वती शिक्षा संस्थान छत्तीसगढ़ रायपुर, भूपेंद्र राठौर व्यवस्थापक सरस्वती शिशु मंदिर, घनश्याम सोनी अध्यक्ष आदर्श शिक्षा मंडल ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया। पश्चात प्राचार्य राजश्री ठाकुर द्वारा अतिथियों का श्रीफल से स्वागत किया गया। विद्या भारती के पांच आधारभूत विषय शारीरिक शिक्षा, योग शिक्षा, संगीत शिक्षा, संस्कृत शिक्षा, नैतिक एवं आध्यात्मिक शिक्षा के माध्यम से बालक के पंचकोषों का विकास होता है। इस पर प्रकाश डालते हुए मुख्य अतिथि निखिलेश माहेश्वरी ने अवगत कराया। इस वर्ग में भारतीय शिक्षा पद्धति भारत की गौरवशाली इतिहास, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर आधारित विषयों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के साथ योग, व्यायाम, शारीरिक, नैतिक शिक्षा भी दी जाएगी। यह प्रशिक्षण 17 मई से प्रारंभ हुआ है, जो 28 मई तक चलेगा। प्रशिक्षण का उद्देश्य विद्यालय में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाना है। प्रशिक्षण वर्ग में प्राचार्य राजश्री ठाकुर, गौरी शंकर कटकवार प्रांत प्रमुख छत्तीसगढ़, मानिकलाल साहू प्रांत प्रशिक्षण प्रमुख छत्तीसगढ़, क्षेत्रीय कार्यकर्ता एवं विद्यालय के दीदी, आचार्य उपस्थित रहे। यह जानकारी विद्यालय की एक विज्ञप्ति में दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news