दुर्ग

जलाशयों में जलभराव की स्थिति काफी कमजोर, मात्र 15 जुलाई तक हो सकता है पेयजल आपूर्ति
20-May-2024 3:06 PM
जलाशयों में जलभराव की स्थिति काफी कमजोर, मात्र 15 जुलाई तक हो सकता है पेयजल आपूर्ति

छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 20 मई। जलाशयों में इस बार जलभराव की स्थिति काफी कमजोर है उपलब्ध पानी से मात्र 15 जुलाई तक पेयजल के लिए पानी आपूर्ति हो सकता है अगर मानसून सक्रिय होने में विलंब हुआ तो दिक्कतें बढ़ सकती है। आज की स्थिति में अधिकांश जलाशयों में गत वर्ष के मुकाबले आधे से भी कम जल भराव है।

जानकारी के अनुसार तांदुला जलाशय में वर्तमान मात्र 18.5 प्रतिशत जलभराव है, जबकि गत वर्ष आज की स्थिति में लगभग 35 प्रतिशत जलभराव था। इसी प्रकार वर्तमान में गोंदली7, खपरी20 एवं खरखरा जलाशय में 27 प्रतिशत जलभराव है इन जलाशयों से बीएसपी, दुर्ग एवं भिलाई नगर निगम क्षेत्र में पेयजल की आपूर्ति की जाती है  गंगरेल सहित प्रदेश के अन्य जलाशयों में भी  जलभराव गत वर्ष के मुकाबले कम है।

ज्ञात हो कि भिलाई एवं दुर्ग नगर निगम क्षेत्र में जलशयों का पानी पेयजल के लिए शिवनाथ नदी के माध्यम से निरंतर आपूर्ति होती है ऐसे में 15 जुलाई के पहले मानसून सक्रिय नहीं हुआ तो पेयजल को लेकर हाहाकार मच सकता है। तांदुला जलसंसाधन विभाग के ईई सुरेश पाण्डेय का कहना है कि वर्तमान में जलाशयों में उपलब्ध पानी से बीएसपी, दुर्ग एवं भिलाई नगर निगम को सिर्फ 15 जुलाई तक पेयजल आपूर्ति हो सकती है। समय पर मानसूनी बारिश नहीं होने की स्थिति में जलाशयों के डेड स्टाक में मौजूद पानी पंप से खिंचकर आपूर्ति करना पड़ सकता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news