गरियाबंद

बृजमोहन अग्रवाल की एकतरफा विजय होगी-बजाज
20-May-2024 3:26 PM
बृजमोहन अग्रवाल की एकतरफा विजय होगी-बजाज

रायपुर लोकसभा क्षेत्र से 7-8 लाख मतों से जीतेगें

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 20 मई।
रायपुर लोकसभा क्षेत्र के भाजपा चुनाव संयोजक अशोक बजाज ने कार्यकर्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों से फीड-बैक लेने के बाद दावा किया है कि भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ऐतिहासिक बढ़त के साथ चुनाव जीतेगें। बजाज ने कहा कि मतदाताओं में भाजपा के प्रति विश्वास बढ़ा है, तथा मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए मतदान के दिन मतदाताओं ने उत्साह प्रकट किया। 

उन्होंने कहा कि चुनाव में राष्ट्रीय व स्थानीय मुद्दे हावी रहे। मतदाताओं ने विकसित भारत व विकसित छत्तीसगढ़ बनाने के लिए भाजपा पर भरोसा जताया है। बजाज ने कहा कि भाजपा ने पूरे चुनाव के दौरान सकारात्मक प्रचार किया तथा अपनी रणनीति के तहत भाजपा समर्थित मतदाताओं को घर-घर से निकाल कर वोट कराया। भीषण गर्मी के बावजूद भाजपा के देवतुल्य कार्यकर्ता अंतिम क्षण तक मतदान केन्द्रों में डटे रहें, तथा मतदान के लिए प्रेरित करते रहें। यहीं कारण है कि रायपुर लोकसभा क्षेत्र में भीषण गर्मी के बावजूद मतदान का प्रतिशत संतोषजनक रहा। अभनपुर विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 82 प्रतिशत मतदान इस बात को दर्शाता है कि कार्यकर्ता अंतिम समय तक प्राण-प्रण से जुटे रहें, दूसरी ओर देश की सबसे पुरानी और केन्द्र में सरकार बनाने का दावा करने वाली कांग्रेस पार्टी के अनके जगह ना कार्यालय खुले ना ही पर्चियां बंटी। कई बूथों में कांग्रेस को एजेन्ट तक नहीं मिले। 

बजाज ने कहा कि लोकसभा चुनाव में भाजपा छत्तीसगढ़ की सभी ग्यारह सीटें जीतकर कीर्तिमाण बनायेगी। जहां तक रायपुर लोकसभा चुनाव का सवाल है, यहां भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल तकरीबन 7-8 लाख मतों से जीतेंगें। बजाज ने सभी मतदाताओं व कार्यकर्ताओं के प्रति आभार प्रकट करते हुये निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान के लिए शासन-प्रशासन को धन्यवाद दिया है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news