दुर्ग
ऊँ सांई संस्कृत विद्यालय का बेहतर रहा परीक्षाफल
20-May-2024 3:30 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमधा, 20 मई। ऊँ सांई संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धमधा का परीक्षा परिणाम पिछले सत्र की अपेक्षा बेहतर रहा।
कक्षा 9वीं में प्रथम दुर्गा यादव 77.29 प्रतिशत, द्वितीय रेशमी आहिरे 74.29 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। कक्षा10वीं में प्रथम प्रफुल पटेल 54.86 प्रतिशत, द्वितीय प्रमोद साहू 53.14 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।
कक्षा11वीं में प्रथम निकिता 70.86 फीसदी अंक, द्वितीय आर्यन पटेल 65.56 फीसदी अंक प्राप्त किए। कक्षा 12वीं में प्रथम दशरी ठाकुर 68.71 फीसदी एवं सिमरन देवांगन 64 फीसदी अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहीं।
विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षण समिति और धन्वंतरी मंदिर समिति द्वारा सभी उतीर्ण हुए बच्चों को बधाई व शुभकामनाएं दी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे