बलौदा बाजार

सीमेंट संयंत्र में लोहे का एंगल गिरने से मजदूर घायल
20-May-2024 3:31 PM
सीमेंट संयंत्र में लोहे का एंगल गिरने से मजदूर घायल

बलौदाबाजार, 20 मई।  अडानी अंबुजा सीमेंट संयंत्र में रविवार को एक ठेका श्रमिक के पैर पर एंगल गिर जाने से घायल हो गया। उन्हें निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। 

घटना रविवार दोपहर करीब 12.30 बजे की है, जब संयंत्र में मेसर्स एलएनवीटी सब कॉन्टेक्टर ठेकेदार मेसर्स कैरेली के अधीन कार्य श्रमिक विजय पटेल (31 वर्ष) फ्री हीटर के पास जमीन पर साइक्लोन डक्ट के स्पाइडर कटिंगमें लगा हुआ था। इसी दौरान एंगल कट कर श्रमिक के बाएं पैर में जा गिरा। जिससे श्रमिक घायल हो गया।

आसपास कार्य कर रहे श्रमिकों ने तत्काल इसकी सूचना ठेकेदार व संयंत्र प्रबंधन को दिया। इसके बाद उसका प्राथमिक उपचार उपरांत निजी चिकित्सालय भेजा गया। संयंत्र प्रबंधन से प्राप्त जानकारी अनुसार मरीज की स्थिति अभी सामान्य है और चिकित्सा सेवा के बाद तीन से चार दिनों के बाद छुट्टी दे दी जाएगी।

ज्ञात हो कि 26 जनवरी को भी संयंत्र के खदान में एक हादसे के दौरान दो श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गए थे जबकि चार अन्य को भी चोट आई थी। 
 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news