रायगढ़

बाईक सवार ग्रामीण को अज्ञात वाहन ने कुचला, मौत
20-May-2024 3:40 PM
बाईक सवार ग्रामीण को अज्ञात वाहन ने कुचला, मौत

ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 20 मई।
रायगढ़ जिले में अज्ञात वाहन की ठोकर से बाईक सवार एक ग्रामीण की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस दुर्घटना से गुस्साये लोगों ने चक्काजाम शुरू कर दिया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है। मामला तमनार थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले के तमनार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम लिबरा निवासी दिवाकर गुप्ता रविवार की दोपहर अपनी मोटर सायकल से किसी काम के सिलसिले में घर से निकला हुआ था। इसी बीच अज्ञात भारी वाहन के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाईक सवार ग्रामीण को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। इस दुर्घटना के बाद आरोपी चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया है।  

ग्रामीणों ने शुरू किया चक्काजाम
सडक़ दुर्घटना में गांव के एक व्यक्ति की मौत हो जाने के बाद गुस्साये गांव के ग्रामीणों ने सडक़ में ही शव को रखकर आरोपी वाहन चालक की गिरफ्तारी एवं मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा को लेकर चक्काजाम शुरू कर दिया है। घटना की जानकारी मिलते ही तमनार पुलिस मौके पर पहुंचकर आक्रोशित ग्रामीणों को समझाईश देने के प्रयास में जुट गई है।  

भारी वाहनों का लगा रहता है रेलमपेल
आक्रोशित गांव के ग्रामीणों ने बताया कि इस क्षेत्र में स्थापित उद्योगों में चलने वाली भारी वाहनों का यहां 24 घंटे रेलमपेल लगा रहता है। भारी वाहनों के गति पर नियंत्रण रखने उनके द्वारा ब्रेकर बनवाने की मांग की गई थी। इस मामले को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासनिक अधिकारी से फोन पर निवेदन भी किया गया था। इसके बावजूद उनकी मांग को अनसुना किया जाता रहा है।  

5 घंटे बाद खुला चक्का जाम
हादसे के बाद ग्रामीणों ने सडक़ पर शव रखकर चक्का जाम कर दिया था। गाडिय़ों की लंबी कतारे सडक़ के दोनों और लग गई थी। सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। 

लेकिन आक्रोशित ग्रामीण मानने को तैयार ही नहीं हो रहे थे। पुलिस प्रशासन और जिंदल के अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा ग्रामीणों को समझाने ने की कोशिश की जा रही थी। अंतत: 5 घंटे बाद ग्रामीण मानें और चक्का जाम खुला।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news