रायगढ़

सेन्द्रीपाली ढाबा में पुलिस की रेड, डीजल का अवैध भंडारण पकड़ा
20-May-2024 3:43 PM
सेन्द्रीपाली ढाबा में पुलिस की रेड, डीजल का अवैध भंडारण पकड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 20 मई।
सेन्द्रीपाली ढाबा में पुलिस ने रेड कार्रवाई करते हुए डीजल का अवैध भंडारण पकड़ा। एक अन्य घर से 390 लि. अवैध डीजल जब्त कर   दो आरोपियों पर आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत की कार्रवाई की। 

18 मई को प्रशिक्षु आईपीएस आकाश श्रीश्रीमाल के नेतृत्व में खरसिया पुलिस की टीम द्वारा डीजल का अवैध भंडारण की सूचना पर कार्रवाई किया गया है। प्रशिक्षु आईपीएस आकाश श्रीश्रीमाल को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम सेन्द्रीपाली का मुकेश साहू और ताराचंद पटेल द्वारा क्षेत्र में चलने वाले भारी वाहन चालकों से कम दामों में डीजल खरीद कर मुकेश साहू अपने ढाबा पर तथा ताराचंद पटेल अपने घर में बिना लाइसेंस भंडारण कर अवैध रूप से बिक्री किया जाता है। 

सूचना पर तत्काल खरसिया पुलिस की टीम द्वारा मुखबिर के बताए दोनों स्थानों पर रेड कार्रवाई किया गया। संदेही मुकेश साहू के ढाबा से पुलिस ने गवाहों के समक्ष 40-40 लीटर क्षमता वाले दो जरकिन एवं 50 लीटर क्षमता वाला एक जरकिन में कुल 130 लीटर डीजल (11,700) व एक खाली जरीकेन एवं प्लास्टिक का बडा चाडी जब्त किया गया।

वहीं ग्राम सेन्द्रीपाली के ताराचंद पटैल के घर अंदर कमरे से 40 लीटर क्षमता वाले चार जरीकेन और 50 लीटर क्षमता वाले दो जरीकेन में कुल 260 लीटर डीजल (23,400) एवं मौके से 40 एवं 200 लीटर क्षमता वाले खाली ड्रमध्जरीकेन, एक प्लास्टिक का बड़ा चाड़ी जब्त किया गया है। आरोपी ताराचंद पटैल (25) व मुकेश कुमार साहू (34) दोनों निवासी ग्राम सेन्द्रीपाली से पुलिस ने कुल 390 लीटर डीजल कीमती 35,100 का जब्त किया गया है। आरोपियों द्वारा  आवश्यक एवं ज्वलनशील पदार्थ डीजल का उपेक्षापूर्ण भंडारण और बिक्री करने के कृत्य पर आरोपियों के विरुद्ध थाना खरसिया क्रमश: अपराध क्रमांक 310, 311 धारा 285 आईपीसी 3,7 आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत कार्रवाई किया गया है। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news