धमतरी

मां भानेश्वरी महोत्सव: रक्तदान स्वास्थ्य प्रशिक्षण कार्यक्रम
20-May-2024 4:06 PM
मां भानेश्वरी महोत्सव: रक्तदान स्वास्थ्य प्रशिक्षण कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 20 मई।
जिला साहू संघ युवा प्रकोष्ठ बालोद के तत्वाधान में माँ भानेश्वरी महोत्सव के उपलक्ष्य में नगर स्थित साहू सदन में जिला स्तरीय रक्तदान शिविर व स्वास्थ्य परीक्षण एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें धमतरी विधायक ओंकार साहू बतौर अतिथि शामिल होकर शिविर में रक्तदान के लिए पहुंचे युवाओं को प्रोत्साहित किया।

शिविर में जिले भर से पहुंचे बड़ी संख्या में युवाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और वहीं युवाओं ने रक्तदान किया भी किया। साहू समाज में पहली बार आयोजित इस प्रकार के कार्यक्रम में जिला युवा प्रकोष्ठ के युवाओं में काफी उत्साह नजर आया और इस पुनीत कार्य में अपना सहयोग दिया। उपस्थित अथितियों ने रक्तदान का महत्व बताया विधायक ओंकार साहू ने रक्तदान स्वास्थ्य शिविर प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम की बधाई देते हुए कहा समाज में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित होनी चाहिए। 

रक्तदान के साथ-साथ संस्कार का भी दान करें और युवा संस्कारित होंगे तभी समाज आगे बढ़ेगा इस दौरान बड़ी संख्या में समाज के पदाधिकारी एवं युवा साथी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट