बलौदा बाजार

छह साल की रेणुका ने गीत गाकर लोगों को किया भावविभोर
20-May-2024 4:41 PM
छह साल की रेणुका ने गीत गाकर लोगों को किया भावविभोर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 20 मई।
  छत्तीसगढ़ी लोककला उन्नयन मंच भाटापारा द्वारा पेंशनर भवन भाटापारा में साहित्यिक गोष्ठी का आयोजन किया गया। 
कार्यक्रम मंे संरक्षक नरेन्द्र शर्मा (पूर्व विधायक), अध्यक्ष रमेश यदु (पूर्व मंडी उपाध्यक्ष, संस्थापक एवं मार्गदर्शक जी. डी. मानिकपुरी, परामर्शदात्री समिति श्री बलदेव भारती, सुकृत साहू, सचिव रघुनाथ प्रसाद पटेल, साहित्य गोष्ठी अध्यक्ष आर. पी. बाँधे प्राचार्य गुर्रा, महिला प्रकोष्ठ प्रभारी  गायत्री आडिल, उद्घोषक  वीणा साहू, कार्यक्रम प्रभारी प्रिया सेन की मौजूदगी रही।

इस अवसर पर अंचल के आये हुए विभिन्न साहित्यकारों ने अपनी रचनाएं पढ़ी। इसी कड़ी में ‘सुर गंगा’ मानस परिवार कड़ार की स्टार गायिका 6 वर्षीय रेणुका भारती हीरा के द्वारा अजन्मी बेटी की आवाज ‘बेटी अँव तुँहर मोला झन मारव गा’ गीत की शानदार प्रस्तुति सुनकर वहाँ उपस्थित सभी सदस्य भाव विभोर हो गये। जगदीश ‘हीरा’ साहू ने बताया कि रेणुका भारती हीरा मानस मंचों में विगत एक वर्षों से अनवरत कार्यक्रम देते आ रही है।

लोकसभा चुनाव 2024 में मतदाता जागरूकता गीत ‘7 मई के वोट डाले जाहू’ गीत के माध्यम से मतदाताओं को जगाने का कार्य किया। लेकिन यह साहित्यिक संगोष्ठी में प्रथम प्रस्तुति थी, जो यादगार बन गई।

प्रस्तुति के पश्चात लोकोत्सव के अध्यक्ष रमेश यदु के द्वारा पुरस्कार, प्रमाणपत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। वहाँ उपस्थित सभी साहित्यकारों ने भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए इनकी उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी है। कार्यक्रम का संचालन अजय अमृतांशु ने किया।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news