बालोद

पीडिय़ा मुठभेड़, मंडावी ने की न्यायिक जांच की मांग
20-May-2024 7:14 PM
पीडिय़ा मुठभेड़, मंडावी ने की न्यायिक जांच की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दल्लीराजहरा, 20 मई। मानपुर विधायक इंद्रशाह मंडावी ने बीजापुर के ग्राम पीडिया में पुलिस नक्सली मुठभेड़ का सच जानने कांग्रेस की जांच समिति टीम के प्रभारी सदस्य इंद्र शाह मंडावी ने बीजापुर दौरे के पश्चात दल्लीराजहरा में पत्रकार वार्ता में बताया कि मारे गये केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार नक्सलियों के नाम पर निर्दोष आदिवासियों को गोली मारकर हत्या करवा रही है, जिसमें छोटे-छोटे बच्चे भी शामिल हैं। उन्होंने एनकाउंटर की न्यायिक जांच की भी मांग की। वहीं राजनांदगांव और कोरबा सीट को जितने के साथ ही प्रदेश की 7 सीटों पर जीत का दावा किया।

मंडावी ने कहा कि 10 मई को पीडिय़ा में हुई पुलिस-नक्सली मुठभेड़ का सच जानने कांग्रेस की एक टीम वहां गई थी। टीम में वहां के ग्रामीण भी शामिल थे। उन्होंने कहा कि मुठभेड़ में 12 नक्सलियों के मारे जाने की बात कही जा रही है जबकि वे नक्सली नहीं वहीं के आदिवासी थे। आदिवासियों ने बताया कि हर रोज की तरह उस दिन भी वे तेंदूपत्ता तोडऩे सुबह 4 बजे अपने घर से गए थे। साथ में पेंच (खाना) भी ले गए थे। जांच कमेटी के अध्यक्ष डिप्टी स्पीकर व केशकाल विधायक संतराम नेताम, सदस्य विधायक सावित्री मंडावी, विधायक विक्रम मंडावी, विधायक जनक धुर्वे, छविंद्र कर्मा, रजनू नेताम, शंकर कुड़ाम एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष बालोद मिथलेश निरोटी भी उपस्थित थे।

मंडावी ने कहा कि सुबह लगभग 6 बजे पुलिस के जवानों ने जंगल में पहुंचकर उन आदिवासियों को घेर कर गोली चला दी। नक्सली बताकर बेगुनाह आदिवासियों की हत्या की गई। उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह फर्जी एनकाउंटर है। मारे गए जिन 12 निर्दोष आदिवासियों के फोटो के साथ उनके नाम का उल्लेख किया गया। उनमें दो लोगों के नाम गलत लिखे गए हैं। मृतक आदिवासियों का आधारकार्ड व राशनकार्ड में दूसरा नाम है।

बेगुनाहों को मारकर भाजपा सरकार कर रही इतिश्री

विधायक मंडावी ने कहा कि भाजपा सरकार नक्सलियों के नाम पर बेगुनाह आदिवासियों को मारकर इतिश्री करने में लगी हुई है। सरकार अडानी को लाभ पहुंचाने के लिए पुलिस प्रशासन के बल पर बस्तर क्षेत्र के जंगलों में बसे आदिवासियों को हटाने का काम कर रही है। गांव के गांव खाली करवाए जा रहे हैं। ताकि बिनी किसी परेशानी के अडानी ग्रुप खदानों का माल ले जा सके। जंगलों व गांव में खुदाई कर सके। अडानी को लाभ पहुंचाने के लिए सरकार सडक़ भी बना रही है। सुरक्षा बलों पर अनपेक्षित राजनीतिक दबाव इतना नहीं होना चाहिए कि उनकी कार्रवाइयों पर सवाल उठने लगे।

सीएम के आदिवासी होने के बावजूद आदिवासियों पर अत्याचार

मंडावी ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार के इशारे पर राज्य की भाजपा सरकार काम कर रही है। इनका अपना कोई डिसीजन नहीं है। प्रदेश का मुख्यमंत्री आदिवासी होने के बावजूद आज प्रदेश के आदिवासियों पर अत्याचार हो रहा है। उन्हें नकसली बताकर मारा जा रहा है। उनके विकास पर सरकार बिल्कुल ध्यान नहीं दे रही है। छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनते ही दो दिनों में हसदेव जंगल में 15 हजार पेड़ों की कटाई केंद्र सरकार के इशारे में की गई। ग्रामीणों ने बताया कि सभी निर्दोष हैं जो तेंदूपत्ता तोडऩे जंगल गये थे जहां उन्हें गोली मारी गई। उच्चस्तरीय जांच की मांग कांग्रेस करेगी। इस दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष मिथलेश नुरेटी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य रतिराम कोसमा व पूर्व पार्षद ईश्वर राव उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news