रायपुर

संघ शिक्षा वर्ग शुरू, सीखेंगे समाज में अपनत्व भाव
20-May-2024 7:29 PM
संघ शिक्षा वर्ग शुरू, सीखेंगे समाज में अपनत्व भाव

रायपुर, 20 मई। रायपुर महानगर में संघ शिक्षा वर्ग रविवार से प्रारंभ हुआ। इसका समापन 2 जून को होगा। इस वर्ग में 15 दिनों के लिए कठोर शारीरिक , मानसिक व बौद्धिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रात: 4 बजे से लेकर रात्रि 10 बजे तक निर्धारित दिनचर्या का पालन करते हुए स्वयंसेवक समय पालन, अनुशासन व समाज के प्रति अपनत्वभाव को आचरण में उतारता है।

डॉ. टोपलाल वर्मा ने प्रदर्शनी के उद्घाटन में कहा कि संघ संपूर्ण हिंदू समाज का संगठन है। सारा समाज एक है। ऐसा भाव जागृत करने का कार्य हमें करना है। केंवल विचार में ही नही, व्यवहार में भी यह प्रकट होना चाहिए । शाखा कार्य यानि देश के लिए अच्छे व्यक्ति तैयार करना जिसे हम व्यक्ति निर्माण कहते है। हमें च्च्हमज्ज्, च्च्मैंज् और च्च्मेराज्ज् से ऊपर उठकर प्रत्येक गांव में शाखा और मिलन प्रारंभ करना है। वर्ग के सर्वाधिकारी भगवान दास बंसल ने शिक्षार्थियों से समाज परिवर्तन के लिए पांच विषयों (नागरिक कर्तव्य, सामाजिक समरसता, स्वदेशी, पर्यावरण, कुटुम्ब प्रबोधन) पर कार्य करने की प्रेरणा दिए।

संघ शिक्षा वर्ग में प्रदर्शनी का उद्घाटन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रान्त संघचालक टोपलाल वर्मा, वर्ग के सर्वाधिकारी भगवान दास बंसल , प्रान्त प्रचारक अभयराम , वर्ग कार्यवाह बलराम यदु, सह प्रान्त प्रचारक नारायण नामदेव ने किए।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news