रायपुर

हार्मोनी की संगीत संध्या
20-May-2024 7:33 PM
हार्मोनी की संगीत संध्या

रायपुर, 20 मई। हार्मोनी म्युजिकल ग्रुप द्वारा मायाराम सूरजन हॉल में शनिवार को कराओके से सुरमयी संगीत संध्या का आयोजन किया था।  इसमें रायपुर के अलावा,दुर्ग, भिलाई, जगदलपुर के गायक कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुति दी। मनीष झा, डॉयरेक्टर संजीव ठाकुर प्रेरणा झा, निधि ठाकुर ,प्रवीण ठाकुर संध्या झा, शिवानी झा, आशीष झा , जय ठाकुर, पूर्णिमा झा, निशांत मिश्रा , विकास ठाकुर, अभिलाषा ठाकुर, ऋ तु मिश्रा, अंशुमान दत्त मिश्रा, प्रवेश मिश्रा, शक्ति मिश्रा ने अपने गीतों की  प्रस्तुतियों से श्रोताओं को देर रात तक बांधे रखा। एंकरिंग संजीव ठाकुर और हिमेश बारमेड़ा ने की।


अन्य पोस्ट