सरगुजा

भीषण गर्मी में बिजली कटौती
20-May-2024 9:44 PM
भीषण गर्मी में बिजली कटौती

  आजाद सेवा संघ ने सौंपा ज्ञापन, आंदोलन की चेतावनी   
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 20 मई।
आजाद सेवा संघ ने मेंटेनेंस का कार्य सही से करने पश्चात बिजली कटौती की समस्या दूर करने एवं नागरिक द्वारा किये कॉल के ज़रिए बिजली कटौती की अपनी शिकायत दर्ज करा सकें, इसके लिए नम्बर सुचारू रूप से उपलब्ध कराने एवं अन्य समस्याओं का जल्द निराकरण करने ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी। 

आजाद सेवा संघ के प्रदेश सचिव रचित मिश्रा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने विद्युत विभाग के सरगुजा के कार्यपालन यंत्री को ज्ञापन सौंपकर बताया कि बीते कुछ हफ्तों से पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से अंधड़-बारिश की हल्की सम्भावना बनती है, जहां थोड़े ही समय के लिए हवा-पानी के आसार आते ही बिजली की कटौती कर दी जाती है जिससे इस भीषण गर्मी में शहरवासियों को काफी परेशानी होती है। यहां तक कि रातों में अचानक से 3 से 4 घंटे के लिए बिजली गुल कर दी जाती है एवं शहर के कुछ हिस्सों का यह तक हाल है कि घण्टों तक कटौती के दौरान नागरिकों द्वारा नम्बर के माध्यम से बिजली ऑफिस में सम्पर्क कर जानकारी लेने का प्रयास किया जाता है तो नम्बर बन्द बताता है अथवा कॉल ही नहीं लगता। 

वर्तमान में बहुत से छात्र महाविद्यालय एवं विद्यालय की परीक्षाओं की तैयारियों में भी लगे हैं, जहां बिजली के अचानक जाने से उनके पढ़ाई में भी दिक्कत होती है। वहीं कुछ ही दिनों में मानसून भी आ जाएगा, जिससे मेंटेनेन्स का कार्य पूर्ण न होने के कारण भी बिजली कटौती की जाएगी जो कि नागरिकों को और अधिक परेशानी होगी।
 
आजाद सेवा संघ ने ज्ञापन के ज़रिए मेंटेनेंस का कार्य सही से करने पश्चात बिजली कटौती की समस्या दूर करने एवं नागरिक द्वारा किये कॉल के ज़रिए बिजली कटौती की अपनी शिकायत दर्ज करा सकें, इसके लिए नम्बर सुचारू रूप से उपलब्ध कराने एवं बिजली कटौती सम्बंधित अन्य समस्याओं का जल्द निराकरण करने ज्ञापन सौंप समय पर कार्यवाही न होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी गई। इस दौरान छात्र मोर्चा के जिला अध्यक्ष प्रतीक गुप्ता,रवि गुप्ता संजय बड़ा आदि उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news