बस्तर

भाई और साथियों संग मिलकर चुराई गाडिय़ां
20-May-2024 9:57 PM
भाई और साथियों संग मिलकर चुराई गाडिय़ां

15 लाख की 20 गाडिय़ां बरामद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 20 मई। मेडिकल कॉलेज से लेकर शहर के आसपास क्षेत्रों से लगातार हो रहे दुपहिया वाहनों की चोरी को लेकर पुलिस ने जाल बिछाया, जहां सायबर के साथ ही शहर में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से पुलिस ने बचेली के एक युवक को धर दबोचा। उसके भाई समेत अन्य आरोपियों को भी पकड़ा गया।

 पुलिस ने 20 वाहन जब्त किया गया। इस बड़ी कार्रवाई को देखते हुए बस्तर एसपी के द्वारा टीम को 5 हजार का ईनाम भी दिया गया। सोमवार को बस्तर एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस से चोर गिरोह का पर्दाफाश किया।  बस्तर एसपी शलभ सिन्हा ने बताया कि अंतरराज्यीय मोटर सायकल चोर गिरोह का सरगना समीर खान अपने सगे भाई अनाश खान एवं उसके साथियों के साथ मिलकर  मोटर सायकल चोरी करवाता था, उसके बाद उन मोटर सायकलों को नक्सल क्षेत्र के साथ ही अन्य राज्यों में खपाया जाता था।

 बस्तर पुलिस ने गिरोह के पाँच सदस्यों को गिरफ्तार भी किया है। जगदलपुर शहर के आस-पास संजय मार्केट, डिमरापाल अस्पताल, कोड़ेनार क्षेत्र, बोधघाट क्षेत्र एवं बीजापुर, भैरमगढ़, दन्तेवाड़ा क्षेत्र से चोरी की गयी 20 मोटर सायकल 15 लाख रूपये को बस्तर पुलिस ने आरोपियों से जब्त किया।

 बस्तर पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में लगातार मोटर सायकल चोरी की रिपोर्ट दर्ज किया जा रहा था। मोटर सायकल चोर गिरोह को पकडऩे हेतु पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा, अति. पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग के निर्देश पर एसडीओपी केशलूर विश्व दीपक त्रिपाठी के साथ ही थाना प्रभारी परपा दिलबाग सिंह  एवं सायबर प्रभारी निरीक्षक शिवानंद सिंह के द्वारा टीम गठित किया गया, सीसीटीवी फुटेज एवं चोरी गये मोटर सायकल एवं अज्ञात चोर का लगातार तलाश किया जा रहा था, शहर में लगे सीसीटीवी कैमरा एवं मुखबीर को तैनात किया गया था।

 पुलिस ने सूचना के आधार पर अनाश खान निवासी बचेली को पकडक़र पूछताछ की। आरोपी ने बताया कि अपने बड़े भाई समीर खान और उसके साथी आकाश नाग एवं मोहन कुंजाम के साथ मिलकर जगदलपुर के आस-पास संजय मार्केट, डिमरापाल अस्पताल, कोड़ेनार क्षेत्र, बोधघाट क्षेत्र एवं बीजापुर, भैरमगढ़, दन्तेवाड़ा क्षेत्र से 20 मोटर सायकल चोरी की है, जिसकी कीमत पन्द्रह लाख रूपये है। चोरी किये गये मोटर सायकलों को आरोपी नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में बेचने के साथ ही उनके द्वारा बताए गए जगहों से मोटरसाइकिल जब्त किया गया है।

गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया, साथ ही गिरोह के लोगों को पकडऩे में महत्पूर्ण भूमिका निभाने वाले अधिकारी / कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक द्वारा 5 हजार रूपये नगद ईनाम दिया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news