रायपुर

रोज-रोज का दुव्र्यवहार सफाई मित्रों का काम बंद
21-May-2024 2:29 PM
रोज-रोज का दुव्र्यवहार सफाई मित्रों का काम बंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 21 मई।
डोर टू डोर कचरा एकत्रित करने वाले सफाई मित्रों ने गुढिय़ारी इलाके में काम बंद कर दिया है। रोज की तरह  मंगलवार सुबह 7 बजे  भी ये लोग काम पर निकले थे। किसी मोहित (मोनू) साहू  ने सफाई मित्र आसकरण कोसले के साथ गाली गलौज  मारपीट की है। मोहित को भाजपा नेता बताया जा रहा है ।इसकी जानकारी मिलते ही  गुढिय़ारी, कोटा, रामनगर क्षेत्र में सफाई मित्रों ने काम बंद किया। सभी  अपनी अपनी गाडिय़ां अजाक थाने में खड़े कर धरना दिया है। वे भाजपा नेता पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। 

यह प्रदर्शन सुबह 11 बजे तक जारी रहा। इस वजह से आज कचरा कलेक्शन का काम नहीं हो पाया है। कोसले ने अजीत थाने में मोहित के खिलाफ लिखित शिकायत की है। इसमें कहा है कि मोहित महीने भर से नशे की हालत में रोजाना सुबह ,आसकरण की गाड़ी के सामने आकर गाली गलौज करता था। 

आज सुबह भी उसने जाति सूचक  गाली गलौज की और बाल खींचकर मारा। इन सफाई मित्रों का कहना है कि निगम प्रशासन हम पर  गीला,सूखा कचरा अलग अलग ही लेने दबाव बनाए हुए है और हम नागरिकों से अलग अलग मांगते है तो वे लोग दुव्र्यवहार करते हैं। पूरे शहर में सभी सफाई मित्रों के साथ यही स्थिति है। इस पर प्रशासन को गंभीरता दिखानी होगी। आजाक टीआई के कहने पर सभी गुढिय़ारी थाने जाकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया। और अपने-अपने काम पर लौटे। आरोपी मोहित साहू फरार बताया गया है। -----
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news