रायपुर

एटीएम हैक कर 2.16 लाख ठगे
21-May-2024 2:30 PM
एटीएम हैक कर 2.16 लाख ठगे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 21 मई।
एसबीआई कस्टमर केयर का स्टाफ बता एटीएम हैक कर 2.16 लाख रूपए निकाल लिए। 
टिकरापारा इलाके के श्रध्दा विहार कॉलोनी निवासी विद्या कांत मिश्रा (44) इस ठगी का शिकार हुआ। उसे 30 अप्रैल को शाम 7 बजे से 3 मई के 11 बजे के बीच अज्ञात व्यक्ति ने फोन नंबर 8367401142 से कॉल किया। उसने स्वयं को एसबीआई कस्टमर केयर स्टाफ बताया और विद्या कांत का एसबीआई,आरबीएल के एटीएम कार्ड बंद होने की जानकारी दी । उसे पुन: एक्टिवेट करने के लिए कार्ड नंबर पूछा। 

विद्या कांत के नंबर बताते ही कार्ड हैक कर 2,16917 रूपए ऑनलाइन निकाल लिया। इसकी रिपोर्ट विद्या कांत ने कल थाने में दर्ज कराई। विद्या कांत के मुताबिक कुल 4 लोग इस ठगी में शामिल थे। टिकरापारा पुलिस ने 420 का मामला दर्ज कर साइबर सेल की मदद से जांच शुरू कर दिया है ।

चोरियां: पंडरी मोवा पुलिस के मुताबिक दुबे कॉलोनी एल-24 निवासी पंकज चौधरी के सुने मकान का ताला तोडक़र अज्ञात चोर ने आलमारी में रखे आठ हजार रूपए चुरा लिए। यह घटना रविवार दोपहर की है।

इसी तरह से सत्यम विहार कॉलोनी डीडी नगर में भी सूने मकान से सेंधमारी हुई। रविवार देर रात से सोमवार शाम तक घनश्याम धृतलहरे और परिजन घर में ताला लगाकर बाहर गए थे। लौटने पर ताला और भीतर आलमारी टूटी हुई थी। आलमारी में रखे जेवर कीमत 50 हजार रूपए गायब थे। घनश्याम ने कल डीडी नगर पुलिस मे रिपोर्ट दर्ज कराया।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news