रायपुर

संबित की जबान फिसली, लेकिन भावना सही है-पुरंदर
21-May-2024 2:32 PM
संबित की जबान फिसली, लेकिन भावना सही है-पुरंदर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 21 मई।
पुरी से भाजपा प्रत्याशी साबित रात्रि के  ‘भगवान जगन्नाथ पीएम मोदी के भक्त हैं’ वाले बयान पर विधायक और रायपुर स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष पुरंदर मिश्रा का बयान सामने आया हैं। उन्होंने कहा हैं कि संबित पात्रा ने गलत नहीं कहा। भक्त और भगवान का अलौकिक संबध है, ऐसे में कभी भक्त भगवान का तो कभी भगवान भक्तों का नाम लेते है। विधायक मिश्रा ने दलील दिया हैं कि ओडिशा की संस्कृति है कि भगवान अपने भक्तों से मिलने बाहर निकलते है। भगवान और भक्त एक दूसरे के सहारे है।

पुरंदर मिश्रा ने कहा कि संबित पात्रा की जबान फिसली है, लेकिन उनकी भावना गलत नहीं थी। जो लोग इस मामले में राजनीति करते है वो उनकी निंदा करते है। विपक्ष ऐसे बातों को तूल दे रहे है, इससे समझ आ रहा है की वो हार रहे है।  सोमवार को मीडिया से बातचीत करते हुए पात्रा ने भगवान जगन्नाथ को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भक्त बता दिया। वही उनके इस बयान के बाद जब सियासी बवाल बढ़ा तो उन्होंने इसके लिए माफी मांगी हैं। यही नहीं बल्कि संबित पात्रा ने अपने बयान पर पश्चाताप करते हुए तीन दिनों के लिए उपवास रखने का भी ऐलान किया हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news