बलौदा बाजार

डायरिया से 50 बीमार, स्थिति नियंत्रण में, गांव में स्वास्थ्य टीम पहुंची
21-May-2024 2:53 PM
डायरिया से 50 बीमार, स्थिति नियंत्रण में, गांव में स्वास्थ्य टीम पहुंची

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 21 मई।
  पलारी विकासखंड अंतर्गत ग्राम बलौदी में फैले डायरिया को बहुत हद तक स्वास्थ्य टीम ने कंट्रोल कर रखा है और लगातार लोगों को स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करा रही है। 
डायरिया की चपेट में आने से लगभग 45 से 50 बुजुर्ग व बच्चे इसकी चपेट में आ गये हैं, इनका पलारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में इलाज जारी है तथा कुछ गंभीर को जिला चिकित्सालय एवं रायपुर भी रिफर किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अपने स्वास्थ्य दल के साथ ग्राम बलौदी पहुंचे और स्थिति का जायजा लेते हुए ग्रामीणों को सावधानी बरतने तथा स्वास्थ्य टीम को मुस्तैद रहने कहा।

बलौदाबाजार पलारी से लगे ग्राम बलौदी में 45 से अधिक लोग डायरिया से पीडि़त है जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। इसी तरह कुसमी में 5 से अधिक लोग डायरिया से पीडि़त मिले हैं, जिन्हें उपचार के लिए पलारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है।

डायरिया और मौसमी बीमारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए बलौदा बाजार के मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. एमपी महिश्वर स्वास्थ्य दल के साथ ग्राम बलौदी पहुंचे। जानकारी लेने के बाद पूरे गांव का दौरा किया। सीएमएचओ डॉ. एम पी महिश्वर ने बताया कि ग्राम बलौदी मे डायरिया के मरीज मिले हैं जिनका इलाज जारी है तथा स्थिति नियंत्रण में है। गाँव में शादी का सीजन चल रहा है तथा ग्रामीण बासी भोजन भी कर लेते हैं साथ ही बच्चे खुले में बिक रहे गुपचुप चाट भी खा रहे हैं जो प्रमुख कारण है। मैं इस गाँव के साथ ही जिले वासियों से अपील करूँगा कि भीषण गर्मी से बचें बासी भोजन न करें एवं साफसफाई रखें। अभी लगभग 35 से 40 मरीज मिले हैं, सबका इलाज जारी है स्थिति नियंत्रण में है।जिले में मौसम के बढ़ते तापमान में उतार चढ़ाव की वजह से ग्रामीण इलाकों में डायरिया, वायरल बुखार, खांसी-जुकाम के मरीज बढ़ रहे हैं। मौसमी बीमारियों से पीडि़त मरीज अस्पताल में पहुंचने लगे हैं। बदले मौसम की मार बच्चों पर ज्यादा पड़ रही है। 

बीमारी फैलने की वजह डॉक्टर शादी विवाह का सीजन बता रहे हैं। यह भी कह रहे हैं कि कई लोग बाहर से शादी से गांव लौटे हैं। 

खान-पान की वजह से बीमारी फैल रही है। वहीं गांव में तालाब के पानी में ग्रामीणों की निस्तारी है। तालाब में ही नहाते हैं, वहीं पानी के लिए सार्वजनिक नालों और टंकियों में भरे पानी का इस्तेमाल करते हैं। इन दिनों तालाब में पानी कम है, उसी में गांव के जानवर और ग्रामीण दोनों निस्तारी कर रहे हैं।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news