महासमुन्द

गैंगरेप के तीसरे आरोपी का अब तक सुराग नहीं
21-May-2024 3:03 PM
गैंगरेप के तीसरे आरोपी  का अब तक सुराग नहीं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 21 मई।
गैंगरेप में तीसरे आरोपी का सुराग अभी तक पुलिस को नहीं मिला है। गौरतलब है कि पीडि़त महिला का पथरी का इलाज रसोड़ा के एक अस्पताल में चल रहा था। बीते 28 दिसंबर को उसे पथरी का दर्द उठा था। बीमार होने के कारण पति ने अपने मित्र लक्ष्मीधर साहू को चेकअप कराकर लाने कहा। जिस पर वह महिला को बाइक से लेकर बसना पहुंचा। अस्पताल में इलाज के बाद पिरदा पेट्रोल पंप के पास गाड़ी खड़ी कर गाड़ी खराब होने की बात कही और अपने दूसरे साथी प्रीतम नायक को मौके पर बुलाया। मौके पर कार से पहुंचा दूसरे आरोपी ने बसना में कुछ निजी काम की बात कही। 

जिस पर आरोपी लक्ष्मीधर साहू ने महिला को काम खत्म होने तक लॉज में रुककर इंतजार करने के कहा और उसे लॉज लेकर पहुंचा। इस दौरान आरोपी ने अपने नाम से लॉज में कमरा लिया। कुछ देर बाद आरोपी का अन्य साथी ज्वेलरी कारोबारी भी लॉज पहुंचा और तीनों ने महिला के साथ दबाव बनाते हुए सामूहिक रेप किया। 

घटना के बाद आरोपियों ने महिला को जान से मारने की धमकी देते हुए घटना की जानकारी किसी को नहीं देने की बात की। जिस पर डरकर महिला चुप रह गई। लेकिन आरोपियों ने एक बार फिर 3 मई को महिला पर दोबारा मिलने का दबाव बनाया तो महिला ने अपने पति को आपबीती बताई और 15 मई को थाना पहुंचकर तीनों आरोपियों के खिलाफ  सामूहिक दुष्कर्म की शिकायत पर मामला दर्ज हुआ। मामले को लेकर थाना प्रभारी शशांक पौराणिक का कहना है कि पकड़े गए आरोपियों ने अब तक अपने तीसरे साथी का नाम नहीं बताया है। वहीं नामजद शिकायत होती तो अब तक आरोपी गिरफ्तार भी किया जा चुका होता। इस तरह दो आरोपियों की गिरफ्तारी के बावजूद अब तक पुलिस तीसरे आरोपी को गिरफ्तार करना तो दूर अब तक आरोपी के नाम का खुलासा भी नहीं किया है।

पुलिस के अनुसार दोनों आरोपियों ने अब तक तीसरे आरोपी के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी है। पुलिसिया लेटलतीफी को लेकर लोगों में चर्चा है। 
 


अन्य पोस्ट