महासमुन्द
शिक्षा के अधिकार के तहत जिले के निजी स्कूलों में प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ
21-May-2024 3:16 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
महासमुंद,21 मई। शिक्षा के अधिकार के तहत जिले के निजी स्कूलों में आज से प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। जिले की 212 स्कूलों में कल प्रथम चरण की लॉटरी निकाली गई। हालांकि लॉटरी की प्रक्रिया में समय लगने की वजह से देर रात तक इसकी अधिकृत जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में नहीं पहुंच सकी थी।
मिली जानकारी के अनुसार इस बार 1641 सीटों के लिए विद्यार्थियों का चयन होना है। इसे लेकर बीते 15 अप्रैल तक आवेदन मंगाए गए थे। प्रथम चरण में कुल 3165 आवेदन मिले थे। अब दूसरे चरण की प्रक्रिया 15 जून से शुरू होगी। पंजीयन हेतु आवेदन 1 से 8 जुलाई तक मंगाए जाएंगे। लॉटरी प्रक्रिया 17 से 30 जुलाई तक चलेगा। इसके बाद 22 से 31 जुलाई तक प्रवेश लेना होगा। कल निकली लॉटरी में चयनित बच्चे 30 जून तक प्रवेश नहीं लेते हैं तो सीटें रिक्त हो जाएगी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे