धमतरी

वैवाहिक कार्यक्रमों में फिजूल खर्च पर रोक लगाने गंधर्व समाज ने लिया उचित निर्णय
21-May-2024 3:18 PM
वैवाहिक कार्यक्रमों में फिजूल खर्च पर रोक लगाने गंधर्व समाज ने लिया उचित निर्णय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 21 मई।
धमतरी जिला झरिया गंधर्व समाज का जिला स्तरीय वार्षिक सम्मेलन का आयोजन जिला गंधर्व समाज ने नगरी ब्लाक के दुगली के बाबा बहारराय प्रांगण में दो दिवसीय सम्मेलन का सफल आयोजन किया। 

इस दौरान सम्मेलन का प्रथम दिवस समाजिक परंपरा अनुसार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधानसभा के प्रथम व्यक्ति असमय बारिश होते हुए भी अनुकूल परिस्थिति में कीमती समय निकाल कर पहुंचे विधायक अम्बिका मरकाम और सामाजिक पदाधिकारियों की आतिथ्य में सम्मेलन का शुभारंभ अराध्य देव की प्रतिमा में दीप प्रज्वलित के साथ हुआ। परांपरिक वाद्य बाजे गाजे के साथ विधायक का किया गया स्वागत। 

इस दौरान सम्मेलन को संबोधित करते हुए विधायक मरकाम ने झरिया गंधर्व समाज को स्वाभिमानी समाज बताया, और जब भी समाज को मेरी आवश्यकता होगी, जनप्रतिनिधि के नाते  सामाजिक विकास और उत्थान के लिए हमेशा सिहावा क्षेत्र और जिला गंधर्व समाज के साथ खड़ी रहूंगी। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे समाज के जिला अध्यक्ष दिनदयाल गंधर्व ने भी समाज के समक्ष समाज की समाजिक विकास और समाजिक संगठन को मजबूती प्रदान करने अपना विचार दिया। सम्मेलन के दौरान जिला समाज ने समाजिक कार्यक्रमों में व्यर्थ खर्चों पर प्रतिबंध लगाने उचित नियम कायदे सर्व सम्मति से पास कर उचित निर्णय लिया गया ताकि गंधर्व समाज का कोई परिवार आर्थिक समस्या से न जूझे। 

वहीं शिक्षा के स्तर पर बढ़ावा देने समाजिक पदाधिकारियों ने अपना अपना विचार समाज के बीच रखे जिनका जिला समाज ने समर्थन दिया। कार्यक्रम में गरियाबंद, कांकेर जिला के जिला पदाधिकारियों का भी आगमन हुआ और उन्होंने ने भी धमतरी जिला गंधर्व समाज की पहल को सराहना की।

कार्यक्रम के दौरान बतौर अतिथि, दुगली सरपंच रामकुंवर मंडावी, भूषणलाल साहू, कृष्णा कुमार कश्यप, सुरेन्द्र राज ध्रुव, गणेशराम नागर्ची, शंकर देवदास, गणेशराम टांडेश, राजकुमार चालकी, दुलार गनियार, बसंत टांडेश, संतोष मरकाम,  भोज श्रीसोनवानी, हरेन्द्र टांडिया,  गणेशराम टांडेश, रोहित मरकाम, शंकर देवदास,  सुखीराम नागर्ची, नरोत्तम मंडावी, सुदर्शन टांडिया, पुनीत राम चालकी, चमेली सोनवानी,  धनेश्वरी नेताम, शशिकला मरकाम, रेखाबाई जगत,  बिमला सुर्यवंशी, सेवती टांडेश सहित जिला के गंधर्व समाज के सामाजिकजन बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news