दुर्ग

कृषि विभाग सहकारी व निजी क्षेत्र से लिए खाद के 65 नमूने
21-May-2024 3:27 PM
कृषि विभाग सहकारी व निजी क्षेत्र से लिए खाद के 65 नमूने

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 21 मई।
किसानों को वितरण के पहले खाद की नमूने लेकर जांच की जा रही है ताकि अमानक पाए जाने की स्थिति में खाद के विक्रय पर किसानों को होने वाले नुकसान से बचाया जा सके। अब तक जिले में कृषि विभाग सहकारी एवं निजी क्षेत्र से खाद की 65 नमूने लिए जा चुके है सभी नमूनों को जांच के लिए प्रयोग शाला भेजा गया है जिले में खरीफ वर्ष 2024 में खाद की 210 नमूने लेने का लक्ष्य है। 

कृषि विभाग की टीम द्वारा निरीक्षण कर लिया जा रहा नमूना
जानकारी के मुताबिक कृषि विभाग की टीम निरंतर सहकारी समितियों के गोदामों एवं निजी दुकानों का निरीक्षण कर नमूना लिया जा रहा है। खरीफ वर्ष 2024 -25 में गुण नियंत्रण के तहत जिले में सहकारी क्षेत्र में भण्डारित 101 खाद की नमूने लेने का लक्ष्य रखा गया है। कृषि विभाग की टीम द्वारा निरीक्षण के दौरान गोदामों में भण्डारित खाद के नमूने भी लिए जा रहे है। सहकारी क्षेत्र से अब तक खाद के 51 नमूने लिए जा चुके हैं।

इसी प्रकार निजी क्षेत्र के दुकानो से खाद का 109 नमूना लिया जाना है। इसके विरुद्ध अब तक 14 नमूने लिए जा चुके है। असंचालक कृषि ललित मोहन भगत के अनुसार सभी नमूने जांच के लिए प्रयोग शाला भेजे गए अभी तक खाद के एक भी नमूना की जांच रिपार्ट नहीं आई है। निरीक्षण के दौरान सहकारी क्षेत्र की दुकानों से अग्रिम उठाव में गति लाने के साथ ही अन्य जरूरी दिशा निर्देश भी दिए जा रहे हैं। 

बीज के अब तक लिए जा चुके 225 नमूने
वहीं जिले में किसानों को वितरण किए जाने वाले बीज के355 नमूने लिए जाने हैं। इनमें 246 सहकारी एवं 109 निजी क्षेत्र से लिया जाना है। इसके विरुद्ध अब तक 225 नमूने लिए जा चुके है। इनमें 218 सहकारी एवं 7 निजी क्षेत्र से लिए गए है। बीज के लिए गए नमूने में से 115 की जांच रिपोर्ट आ गई है। उक्त नमूने जांच में मानक मिलना बताया गया है। इसी तरह कीट नाशकों की भी खरीफ सीजन में 56 नमूना लिया जाना है, मगर अब तक की स्थिति में एक भी नमूना नहीं लिया गया है

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news