धमतरी

जिला-तहसील स्तर पर बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित, अफसरों की लगी ड्यूटी
21-May-2024 3:49 PM
जिला-तहसील स्तर पर बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित,  अफसरों की लगी ड्यूटी

धमतरी, 21 मई। कलेक्टर नम्रता गाँधी ने आगामी मानसून में प्राकृतिक आपदा से बचाव एवं राहत के मद्देनजर जिला एवं तहसील स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है, जो कि एक जून से संचालित किया जायेगा। जिला स्तर पर कलेक्टोरेट के कक्ष क्रमांक 8 में स्थापित नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नंबर 07722-232249 है। इस नियंत्रण कक्ष के नोडल अधिकारी संयुक्त कलेक्टर रामकुमार कृपाल और सहायक नोडल अधिकारी सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख जितेन्द्र कुमार डहरे होंगे।

साथ ही तहसील स्तर पर स्थापित नियंत्रण कक्ष में संबंधित तहसीलदारों की ड्यूटी लगाई गई है। इनमें धमतरी तहसील के लिए तहसीलदार मधुकर सिरमौर, कुरूद के लिए दुर्गा साहू, भखारा के लिए बलराम तंबोली, मगरलोड के लिए मनोज भारद्वाज, नगरी के लिए केतन भोयर, कुकरेल के लिए चित्रसेन साहू और बेलरगांव के लिए तहसीलदार अनुज कुमार पटेल की ड्यूटी लगाई गई है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news