राजनांदगांव

जैतखाम में तोडफ़ोड़ के आरोपियों की हो जल्द गिरफ्तारी - वासनिक
21-May-2024 3:52 PM
जैतखाम में तोडफ़ोड़ के आरोपियों की हो जल्द गिरफ्तारी - वासनिक

राजनांदगांव, 21 मई। बलौदाबाजार के ग्राम महकोनी में स्थित सतनामी समाज के तीर्थस्थल अमर गुफा में निर्मित जैतखाम को असामाजिक तत्वों द्वारा काटकर नीचे गिरा देने की घटना को लेकर कांग्रेस नेता विवेक वासनिक द्वारा गहरा रोष प्रकट करते उक्त घटना में लिप्त असामाजिक तत्वों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। 

उन्होंने कहा कि हालांकि घटना के बाद गत् 15-16 मई को गिरौदपुरी पुलिस चौकी में अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है, लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी अब तक नहीं हो पाई है। आरोपियों ने केवल जैतखंभ को ही नुकसान नहीं पहुंचाया है, बल्कि उसमें लगे लोहे के गेट को भी तोड़ दिया है। श्री वासनिक ने उक्त घटना की कड़ी भत्र्सना करते कहा कि जो आसामजिक तत्व ऐसी शर्मनाक घटना को अंजाम देकर समाज के भीतर विक्षोभ पैदा करने की कोशिश करते हैं और संबंधित समाज के धार्मिक भावना के साथ खिलवाड़ करते हैं, ऐसे आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। 

इस तरह की घटना निंदनीय है और माफ करने योग्या नहीं है। धार्मिक सौहार्द्र बिगाडऩे वाले और धार्मिक भावना को आहत करने वाले इस तरह के कृत्य से संबंधित समाज को कितनी पीड़ा होती है, इसका अनुमान लगा पाना भी कठिन है, जब तक ऐसे आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई नहीं होगी, ऐसे अपराधों की पुनरावृति होने की संभावना बनी रहेगी। पुलिस प्रशासन से निवेदन है कि जांच में तेजी लाएं और अपराधियों को जल्द से जल्द सलाखों के पीछे ढकेला जाए, तब कहीं जाकर पीडि़त समाज को इस सदमे से उबर पाने मे मदद मिलेगी और राहत मिल पाएगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news