बलौदा बाजार

आतंकवाद और हिंसा का विरोध करने सरकारी दफ्तरों में दिलाई शपथ
21-May-2024 4:27 PM
आतंकवाद और हिंसा का विरोध करने सरकारी दफ्तरों में दिलाई शपथ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 21 मई। आतंकवाद विरोधी दिवस के अवसर पर जिला कार्यालय सहित जिले के सभी शासकीय कार्यालयों में अधिकारियों और कर्मचारियों ने आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करने की शपथ ली।

 इस दौरान संयुक्त जिला कार्यालय में सुबह 11 बजे कलेक्टर के एल चौहान ने सभी विभागों के कार्यालयीन अधिकारी- कर्मचारियों को आतंकवाद से लडऩे एवं देश की अहिंसा एवं सहनशीलता की परंपरा में दृढ़ विश्वास रखने,सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करने, मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शांति,सामाजिक सद्भाव तथा सूझबूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली और विघटनकारी शक्तियों से लडऩे की शपथ दिलायी।

 इस मौके पर सँयुक्त कलेक्टर मिथिलेश डोण्डे,सीमा ठाकुर सहित सभी विभाग के जिला अधिकारी गण उपस्थित रहे।

उल्लेखनीय है कि हर वर्ष 21 मई को आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया जाता है। इसका उद्देश्य यह दर्शाना है कि आतंकवाद किस तरह राष्ट्रीय हित के विरूद्ध है,युवाओं को आतंक और हिंसा के रास्ते से दूर करना है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news