रायपुर

रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बंद, वॉलफोर्ट, मारूति, पार्थिवी समेत 5 को नोटिस
21-May-2024 7:11 PM
 रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बंद, वॉलफोर्ट, मारूति, पार्थिवी समेत 5 को  नोटिस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 21 मई। नगर निगम ने अवैध प्लाटिंग के बाद अब बड़े बिल्डर डेवलपर पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है ।

 निगम आयुक्त  अबिनाष मिश्रा के निर्देश पर  नगर निगम के सभी जोनो के नगर निवेष विभाग की टीमों ने  अपने -अपने क्षेत्र में आवासीय कॉलोनियों में  रैन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम सी स्थापना और आपरेट होने को लेकर जांच के निर्देश दिए हैं।

 इस क्रम में  जोन 8 की टीम ने वालफोर्ट एलेन्सिया सरोना, पार्थिवी प्राविन्स सरोना, मारूति लाइफ स्टाइल कोटा  के प्रबंधकों को नोटिस जारी किया है। इन आवासीय परिसरो में स्थापित रैन वाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली का रखरखाव नहीं करना पाया गया। नोटिस में सिस्टम को  अनिवार्य रूप से आपरेटिव रखने एवं जोन 8 को प्रणाली की चलित एवं व्यवस्थित फोटोग्राफ भेजकर सूचित करने के निर्देष दिये हैं। अन्यथा की स्थिति में रैन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम प्रणाली का रखरखाव नहीं होने पर प्रति वर्ष भूखण्ड क्षेत्रफल पर प्रति 100 वर्ग मीटर पर 1000 रू. की दर से वार्षिक जुर्माने  की चेतावनी दी गई है।

इसी तरह से  कोटा स्थित डीएम टावर , कृष्णा पैराडाइस  परिसर में रैन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम   स्थापित ही  नहीं था।प्रबंधकों  को नोटिस जारी कर अनिवार्य रूप से स्थापित कर  फोटोग्राफ सहित निगम जोन 8 नगर निवेष विभाग को सूचना देने निर्देषित किया है। अन्यथा जुर्माना लगाया जाएगा। 

यह कार्रवाई जोन कमिश्नर अरूण धु्रव के निर्देश पर कार्यपालन अभियंता अभिषेक गुप्ता, सहायक अभियंता  ईष्वर लाल टावरे, उपअभियंता  अक्षय भारद्वाज सी टीम ने की। आयुक्त ने सभी जेसी को युध्द स्तर पर कार्रवाई करने कहा है ।

यहां उल्लेखनीय है कि इन आवासीय प्रोजेक्ट के नक्शे तभी पास किए जाते हैं जब डेवलपर यह सिस्टम लगाने की सहमति के साथ नक्शे में उसे दर्शाता है। लेकिन नक्शा पास होने के बाद सोसायटी डिवलप करते वक्त वे इसे दरकिनार कर देते हैं। और गर्मी के दिनों में रहवासियों को निगम के भरोसे छोड़ दिया जाता है ।


अन्य पोस्ट