रायपुर

9 एकड़ में अवैध प्लाटिंग, सरकारी जमीन पर कब्जा तोड़ा
21-May-2024 7:11 PM
9 एकड़ में अवैध प्लाटिंग, सरकारी जमीन पर कब्जा तोड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 21 मई। नगर निगम की  अवैध प्लाटिंग पर कार्यवाही लगातार जारी है। निगम की टीमों ने  वार्ड क्रमांक 66 में झाबक मोटर्स के पास एग्रोनिक मशीनरी प्रोडक्ट शॉप के पीछे लगभग 2 एकड़ निजी भूमि पर की जा रही अवैध प्लाटिंग के डीपीसी, मुरुम रोड को जेसीबी से काटकर डेवलपमेंट पर रोक लगाया।

वार्ड  2 के तहत कबीर नगर फेस 4 अविनाश आशियाना अपार्टमेंट के पीछे लगभग 2 एकड़ निजी भूमि पर प्लाट कटिंग करने की गयी व्हाइट मार्किंग पर काली डस्ट डाल निर्मित अवैध रोड को काटा। 

इधर जोन 10 में अमलीडीह में 5 एकड़ निजी जमीन पर काटे गए प्लाट पर रोक लगाई। जोन कमिश्नरों ने तहसीलदार से इन निजी भूमि स्वामियों की जानकारी मांगी है और फिर नामजद एफआईआर दर्ज करवायी जायेगी।

इसी तरह से वार्ड 32 के अवंति विहार क्षेत्र में लगभग 2000 वर्गफीट शासकीय भूमि पर  संचालित  आटो मोबाईल सेंटर का अवैध कब्जा तोड़ा गया। यह कार्रवाई जन शिकायत की जांच के बाद की गई ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news