दुर्ग

बिजली चोरी के लिए कंपनी ने भिलाई निगम को 4.42 लाख का भेजा नोटिस
22-May-2024 1:25 PM
बिजली चोरी के लिए कंपनी ने भिलाई निगम को 4.42 लाख का भेजा नोटिस

18 वॉट का सार्वजनिक कनेक्शन ले निगम ठेकेदार ने पांच गुमटी संचालकों को दे दी बिजली

विजिलेंस छापा में पकड़ाई बिजली चोरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 22 मई।
भिलाई निगम अंतर्गत भेलवा तालाब परिसर में सडक़ बत्ती के लिए निगम ने बिजली कंपनी से 18 किलोवाट का कनेक्शन लिया। उस कनेक्शन से ठेकेदार पांच गुमटी वालों को बिजली सप्लाई करने लगा। विजिलेंस टीम के छापे के बाद बिजली कंपनी ने 4 लाख 41 हजार 458 रुपए की वसूली के लिए निगम को नोटिस भेजा है।

बिजली कंपनी में विजिलेंस विभाग के ईई एसके महादुले ने बताया कि भेलवा तालाब में बिजली चोरी की शिकायत मिलने पर जांच के लिए परिसर में रेड की गई। जांच में शिकायत सही मिली। 

कनेक्शन सार्वजनिक उपयोग के लिए दिया गया था जबकि उसका व्यावसायिक इस्तेमाल किया जा रहा था लिहाजा स्थल निरीक्षण की रिपोर्ट यूजर्स यानि गुमटी वालों को दी गई। उसके बाद निगम को पत्र लिखकर ठेकेदार के बारे में जानकारी उपलब्ध कराने कहा गया, जिसमें ठेकेदार को ठेका कब से दिया गया, वह कब से गुमटियां संचालित कर रहा है। उसी हिसाब से ठेकेदार से पेनाल्टी के साथ बिल वसूला जाता लेकिन निगम प्रशासन ने बिजली कंपनी के पत्र का जवाब ही नहीं दिया इसलिए निगम को नोटिस दिया गया है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news