राजनांदगांव

राशन दुकानों में करें पर्याप्त मात्रा में खाद्य भंडारण
22-May-2024 1:48 PM
राशन दुकानों में करें पर्याप्त  मात्रा में खाद्य भंडारण

संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने बनाएं कार्ययोजना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 मई।
मोहला-मानपुर-अं. चौकी कलेक्टर एसप्त जयवर्धन ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में सभी विभागों के जिलाधिकाद्घरयों की समय-सीमा की बैठक ली। कलेक्टर ने बैठक में शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं, सेवाओं और कार्यक्रमों की गहन समीक्षा की। 

उन्होंने बैठक में अधिकारियों को निर्देशित करते कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने विभागों में संचालित महत्वपूर्ण योजनाओं का क्रियान्वयन करते हितग्राहियों को लाभान्वित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि हितग्राहियों को योजनाओं, सेवाओं और कार्यक्रमों का लाभ अनिवार्य रूप से मिले, इसके लिए सभी अधिकारी अपने स्तर पर स्व मूल्यांकन और समीक्षा करते विशेष कार्य योजना निर्धारित करें। 

कलेक्टर ने समय-सीमा की बैठक में विभागों में लंबित प्रकरणों का निराकरण निर्धारित समय अवधि में करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बैठक में शिक्षा विभाग को स्कूल और महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने और अपने जीवन में अनिवार्य रूप से शामिल करने जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। स्वछता जागरूकता कार्यशाला के माध्यम से स्वच्छता के प्रति सहज समझ पैदा करने कहा गया है। 

कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते स्वच्छ और सुरक्षित प्रसव को बढ़ावा देने संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के निर्देश दिए हैं। स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अमला के कर्मचारियों को गर्भवती महिलाओं की सतत निगरानी और स्वास्थ्य परीक्षण करने, सभी अनिवार्य टीकाकरण करने, स्वास्थ्य व सुरक्षित प्रसव कराने के लिए कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए हैं। जिले में कुष्ठ उन्मूलन, टीवी उन्मूलन के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। ऐसी बीमारियों के मरीजों का चिन्हांकन करने और समुचित उपचार करने कहा गया है। 

कलेक्टर ने बैठक में खाद्य विभाग को निर्देशित करते कहा कि आगामी मानसून सत्र के दौरान सभी राशन दुकानों में पर्याप्त मात्रा में खाद्य भंडारण करें। समय पर सभी हितग्राहियों को खाद्य पदार्थ मिले और किसी प्रकार की परेशानी न हो इसका विशेष ध्यान रखना कहा गया है। समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर ने सभी विभागों के अधिकारियों को अंतर विभागीय समन्वय करने और अपने स्तर पर प्रभावी समीक्षा करते योजना का क्रियान्वयन करने निर्देशित किया गया है। 

बैठक में अपर कलेक्टर विजेन्द्र सिंह पाटले, संयुक्त कलेक्टर प्रेमलता चंदेल, एसडीएम मोहला हेमेन्द्र भुआर्य, एसडीएम मानपुर अमितनाथ योगी, परियोजना निदेशक हेमंत ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर अविनाश ठाकुर सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट