रायपुर

10-12वीं में पूरक या द्वितीय अवसर परीक्षा फैसला इसी सप्ताह
22-May-2024 2:17 PM
10-12वीं में पूरक या द्वितीय अवसर परीक्षा फैसला इसी सप्ताह

12 हजार विद्यार्थियों ने रिवेल, रिकाउंटिंग के आवेदन भरे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 22 मई।
माशिमं 10-12 वीं की पूरक परीक्षाओं को लेकर अगले 2-3 दिनों में निर्णय ले लेगा। इस दौरान मंडल यह तय करना है कि पूरक परीक्षा ली जाए या द्वितीय परीक्षा का अवसर दिया जाए। नई शिक्षा नीति के तहत केंद्रीय स्कूल शिक्षा विभाग ने निर्देश दिया था कि वर्ष 24-25 से द्वितीय परीक्षा के अवसर की व्यवस्था शुरू की जाए। इसे लेकर यह मंथन चल रहा है कि चूंकि 24 लग चुका है। और सत्र भी शुरू हो गया है तो इसी सत्र से शुरू  किया जाना होगा। 

वहीं यह भी कहा जा रहा है कि 24-25 के वार्षिक सत्र से शुरू करना होगा। यानी अगली वार्षिक परीक्षा में पूरक या अनुत्तीर्ण के लिए द्वितीय परीक्षा का अवसर दिया जाएगा। मंडल सचिव पुष्पा साहू ने छत्तीसगढ़ से कहा कि दरअसल, मंडल के एक्ट में संशोधन होना था, जो नहीं हो पाया । इस वजह से कुछ नीति गत दिक्कत है। पूरक या द्वितीय अवसर पर एक दो दिन में निर्णय लेकर सूचना जारी कर दी जाएगी।

रिवेल, रिकाउंटिंग के लिए 13 हजार आवेदन,दो दिन और शेष माशिमं की 10-12 वीं के नतीजों के पुनर्गणना,  पुनर्मुल्यांकन के आवेदन की अंतिम तिथि 24 मई है। अब तक करीब 12 हजार छात्र छात्राओं ने आवेदन किया है। जो पिछले वर्ष से अधिक है। मंडल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 10 वीं में 4400, 12 वीं में 7500 से अधिक ने रिवेल,और रिकाउंटिंग के आवेदन किए है।अगले दो दिन में संख्या और बढ़ेगी।

ये ऐसे विद्यार्थी हैं जो नतीजों से असंतुष्ट या एक दो नंबर से पूरक या अनुत्तीर्ण हुए हैं। इस बार 10 वीं में 19012 और  12 वीं मेें 22232 छात्र छात्राओं को पूरक की पात्रता दी गई है ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news