रायपुर

बाइक चोरों को पकडऩे पुलिस ने लोगों से मदद मांगी...!
22-May-2024 2:18 PM
बाइक चोरों को पकडऩे पुलिस  ने लोगों से मदद मांगी...!

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 22 मई।
बाइक चोरों ने राजधानी में बाइक चोरियां थमने का नाम नहीं ले रहीं।
शहर में रोजाना 4-5 बाइक चोरी होने से परेशान पुलिस  जनता की शरण ली है। इन चोरों को पकडऩे पुलिस के मुखबीर भी काम नहीं आ रहे। ऐसे में पुलिस ने शहर के कई चौक चौराहों पर  पोस्टर लगाया है। पोस्टर में शातिर 48 बाइक चोरों की नामजद फोटो डिसप्ले किए गए हैं। पुलिस ने  शहरवासियों से अपील की है कि ये शातिर चोर दिखाई देने पर कंट्रोल रूम के नंबर पर सूचित करें।

कल भी दो बाइक चोरी चली गई । गंज पुलिस के मुताबिक सुमीत सिटी कचना निवासी संजीव अग्रवाल (36) की एक्टिवा सीजी 04- एचएम 2825 कल शाम  गरचा कांप्लेक्स से पार हो गई। इसी तरह से जोरापारा में अलका फ्रूट के सामने खड़ी सुजूकी बाइक सीजी 40- टीबी 7727 चोरी चली गई । यह बाइक पीयूष देवांगन चंगोराभाठा निवासी की थी। गंज और मौदहापारा पुलिस ने मामले दर्ज कर लिए हैं।

उधर खमतराई इलाके में डब्लूआरएस कालोनी से बाइक चोरी हो गई। अज्ञात चोर घर के बाहर खड़ी सीजी 04 डीके 7024 बाइक का ताला तोडक़र चुरा ले गया। अश्वनी गढ़ेवाल ने इसकी रिपोर्ट  कराई है। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ 379 का अपराध दर्ज किया है। आजाद चौक थाना में मनीष कुशवाहा ने  कल शाम बाइक चोरी होने की रिपोर्ट कराई है। वह कल शाम को आरकेसी कॉलेज के सामने की शराब दुकान में गया हुआ था। 

जहां उसने अपनी बाइक पीएम 05 एसएस 1667 का वहीं रोड किनारे खड़ी कर शराब लेने चला गया। वापस आने पर गाड़ी वहां नहीं था। उसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। आसपास के लोगों से पूछपरख पर भी कुछ पता नहीं चला। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ 379 का अपराध दर्ज किया है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news