रायपुर

धान चोरी करते अंडरवॉल कैमरे में कैद हुए मुनीम, ड्राइवर और हेल्पर गिरफ्तार
22-May-2024 2:19 PM
धान चोरी करते अंडरवॉल  कैमरे में कैद हुए मुनीम, ड्राइवर और हेल्पर गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 22 मई। 
गोबरा नवापारा मे भगवान दास सुंदरानी की राइस मिल से 16 कट्टा  नवापारा के रिपोर्ट पर धान चुराने वाले गिरफ्तार कर लिए गए हैं। इनमें से एक मिल का मुनीम एक ट्रक मालिक जो ड्राइवर भी है और कंडक्टर शामिल है । ये लेग राइस मिल में लगे सीसीटीवी फुटेज से पकड़ाए। हालांकि इन लोगों ने कुछ कैमरों को ढंक दिया था लेकिन एक कैमरा जो दीवार के अंदर लगाया गया था उसमें चोरी करते शूट हो गए।  सुंदरानी का अधिकृत माल के साथ चोरी का धान डिलीवरी कर आने के बाद तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया।

इनके नाम  संतु साहू,राहुल भाई ,हरविन्दर सिंह है। इनसे  पुछताछ कर चोरी के धान का बिक्री रकम 10,000 एवं ट्रक सीजी 04 एल एफ 4075 को जप्त कर तीनों  को  धारा 381,34 के मामले में न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news