रायपुर

दुकानदार युवती पर जान लेवा हमला करने वाला मामूली धाराओं में गिरफ्तार
22-May-2024 2:19 PM
दुकानदार युवती पर जान लेवा हमला करने वाला मामूली धाराओं में गिरफ्तार

रायपुर, 22 मई। सरस्वती नगर के कोटा इलाके में किराना दुकानदार युवती पर जान लेवा हमला कर फरार आरोपी को गिरफ्तार किया गया। उसने युवती पर चाकू से पीठ पर गहरा घाव कर दिया था, लेकिन पुलिस ने उस पर 294,323,506 भादवी 25,27 आर्म्स एक्ट जैसी धाराएं लगाई है।  मुखबीर ने सूचना दी थी कि   आरोपी महेंद्र पिता लक्ष्मण ढीमर उम्र 30 साल पता नया तालाब पार शहनाई पैलेस के पास कोटा में घुम रहा है ।  पेट्रोलिंग टीम ने  घेराबंदी कर पकड़ा ।  पूछताछ में उसने हमला  करना स्वीकार किया। पुलिस ने ज्यूडिशियल रिमांड जेल  भेजा ।


अन्य पोस्ट