गरियाबंद

स्कूलों में ग्रीष्मकालीन समर कैंप
22-May-2024 3:28 PM
स्कूलों में ग्रीष्मकालीन समर कैंप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 22 मई।
स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार विद्यार्थियों में रचनात्मक गतिविधियों के विकास हेतु ग्रीष्मकालीन समर कैंप का आयोजन किया जाना है। 
इसी कड़ी में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मानिकचौरी में 20 मई से 1 जून तक ग्रीष्मकालीन समर कैंप का आयोजन किया गया है। जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों में रचनात्मक गतिविधियों के विकास के लिए विभिन्न क्रियाकलाप जैसे- वादन, पेंटिंग, गणितीय ट्रिक, रंगोली नृत्य, स्टेज स्पीकिंग, बैंड वादन, छत्तीसगढ़ी व्यंजन, कैरम, शतरंज, मोबाइल में टेक्नोलॉजी का उपयोग करना इत्यादि गतिविधियां कराया जाना है। कक्षा 9वीं से 12वीं तक की विद्यार्थी सुबह 7 से 10 बजे तक समर कैंप में शामिल हो सकते हैं। 

20 मई को समर कैंप में एसएल साहू व्याख्याता द्वारा बच्चों को हारमोनियम वादन करना सिखाया गया। साथ ही त्रिकोणमिति सवाल को सरल तरीके से हल करने के लिए, गणितीय सूत्रों को सरल विधि से याद करने के लिए गणितीय ट्रिक भी बताया गया। बच्चे उत्साहित होकर ध्यान पूर्वक इस समर कैंप का आनंद ले रहे हैं। 

व्याख्याता शेखर प्रसाद साव ने प्रकृति का अनुपम उदाहरण देकर प्रकृति के सौन्दर्य का वर्णन किया और आकर्षक पेंटिंग बनाने के लिए बच्चों को प्रेरित किया। विद्यार्थी डेमेंद्र कुमार साहू, मनीष कुमार साहू ने आकर्षक पेंटिंग बनाकर तथा हारमोनियम और तबला बजाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर संस्था प्राचार्य एसआर. सोनबरसा, शिक्षक अरुण कुमार साहू सहित समस्त कार्यालयीन स्टाफ उपस्थित थे। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news