गरियाबंद

अपर कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय खनिज टास्क फोर्स समिति की बैठक
22-May-2024 3:32 PM
अपर कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय खनिज टास्क फोर्स समिति की बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद, 22 मई। अपर कलेक्टर अरविंद पांडे की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्टोरेट कार्यालय के वीसी कक्ष में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से खनिज विभाग से संबंधित टास्क फोर्स की बैठक आयोजित हुई। बैठक में टास्क फोर्स में शामिल राजस्व विभाग, खनिज, पुलिस, परिवहन एवं वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए। बैठक में अपर कलेक्टर पांडे ने जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण पर लगातार कार्रवाई करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

उन्होंने विभागों द्वारा संयुक्त टीम बनाकर चिन्हांकित संवेदनशील क्षेत्रों का लगातार निरीक्षण करने के निर्देश दिए। साथ ही अवैध उत्खनन पाए जाने पर तत्काल प्रकरण बनाते हुए मशीन, वाहन जब्त की कार्रवाई करने के निर्देश दिए। प्रतिदिन किए जाने वाले कार्रवाई का प्रतिवेदन भी नियमित रूप से प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।  अपर कलेक्टर ने कहा की संवेदनशील क्षेत्रों में खनिज के अवैध उत्खनन के संभावित मार्गों को ब्लॉक किया जाए। जिससे मशीनों एवं वाहन का आवागमन न हो सके। उन्होंने सभी एसडीएम को अपने संबंधित क्षेत्रों में सक्रियता पूर्वक निगरानी बनाए रखने के निर्देश दिए। साथ ही खनिज अधिकारी को सतर्क रहकर लगातार निरीक्षण करते हुए अवैध खनन पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। निगरानी बरतने के निर्देश दिये गये।

 एडीएम ने खनिज परिवहन में ओवरलोडिंग पर कार्रवाई करने हेतु जिला परिवहन अधिकारी को भी निर्देशित किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news