दुर्ग

स्वच्छ भारत मिशन के अफसरों ने किया पाटन का शैक्षणिक भ्रमण
22-May-2024 7:19 PM
स्वच्छ भारत मिशन के अफसरों ने किया पाटन का शैक्षणिक भ्रमण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

उतई, 22 मई। स्वच्छ भारत मिशन(ग्रामीण) अंतर्गत जिला बेमेतरा एवं जिला बालोद के स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण एवं जल जीवन मिशन के अधिकारी एवं 22 ग्राम के सचिव द्वारा ग्राम पंचायत पतोरा जनपद पंचायत पाटन का शैक्षणिक भ्रमण किया गया, जिसमें फिकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट में मल जल प्रबंधन के बारे में जानकारी ली और स्लज को कंपोस्ट कर सोन खाद बनाने की प्रक्रिया को जाना।

सेग्रिगेसन यार्ड, प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट, सामुदायिक शौचालय, त्रिस्तरीय फिल्टर प्लांट, ग्रे वाटर मैनेजमेंट के लिए बनाए गए मैजिक पीठ, के बारे में जानकारी ली एवं छत्तीसगढ़ के पहले बने टॉयलेट क्लीनिक नई पहल की सराहना की, ग्राम पंचायत में एको ब्रिक से निर्मित वाल जिससे पेड़ो के रखरखाव और मिट्टी कटाव को रोकने के लिए बनाया गया है।

विष्णु साहू जिला समन्वयक, अभिषेक राजपूत जिला सलाहकार, घनश्याम सिन्हा (ब्लॉक समन्यवक स्वच्छ भारत मिशन बेमेतरा), ईश्वर हिरवानी(ब्लॉक समन्यवक स्वच्छ भारत मिशन नवागढ़), सुरेश कुमार जंगेल(ब्लॉक समन्यवक स्वच्छ भारत मिशन साजा), चिन्नी लाल साहू(क्लस्टर समन्यवक बेरला), गंगेस्वरी ठाकुर(क्लस्टर सनन्यवक बेरला), मनोज कुर्रे, नीलेश साहू, अजेन सोनवानी, डाकेस्वरी पटेल, पवन कुमार, अतुल कुमार, रुखसार जंहा, मनमीत जांगड़े, देवनाथ गयगवाड, अंजलि महंत, सागर यादव एवं बेमेतरा ब्लॉक के सचिव ग्राम पंचायत बहरा, जेवरा, माटरा, बाँसपुर, खंडसरा, गंगपुर, ढोलिया, नवागढ़ ब्लॉक के सचिव ग्राम पंचायत अमोरा, मालदा, घुरसेना, बेवरा, मोहतरा, साजा ब्लॉक के सचिव ग्राम पंचायत सहसपुर, कोंगिया कला, टीपानी, ठेलका, किरगी, बेरला ब्लॉक के सचिव ग्राम पंचायत चिखला, मुड़पार, भालेसार, कुसमी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news