दुर्ग

मेधावी खुशी-सोहन का सम्मान
22-May-2024 7:20 PM
मेधावी खुशी-सोहन का सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

उतई, 22 मई। ग्राम के मेधावी विद्यार्थी ने अभावों और अपनी लगन से पढ़ाईकर छग बोर्ड परीक्षा 12वीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया जिसमें खुशी गजेंद्र कॉमर्स में 91.8 फीसदी सोहन यादव गणित में 90.8 फीसदी लाकर अपने माता पिता विद्यालय और गांव का नाम रोशन किया। ऐसे प्रतिभा धनी से कायल होकर ग्रामीणजन बच्चो को प्रोत्साहित करते हुए सम्मान किया।

आने वाले बच्चों का मार्गदर्शन हो, जिसमें गांव के प्रबुद्ध नागरिक युवराज साहू द्वारा 5000 रुपए प्रत्येक को  शिक्षाविद  दिनेश बघेल व्याख्याता द्वारा 5000 रुपए प्रत्येक को देवेन्द्र बंछोर व्याख्याता सिरसकला द्वारा प्रत्येक को 2500 रुपए शुभम वर्मा उपाध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा द्वारा प्रत्येक को 2500 रुपए तथा  प्रकाश नारायण बघेल व्याख्याता सिरसाकला द्वारा प्रत्येक बच्चे को 1000 रुपए प्रोत्साहन राशि प्रदान किया ताकि आगे की पढ़ाई करने में कोई परेशनी न हो। इस प्रकार प्रोत्साहन से  आनेवाले दिनों में अन्य बच्चे भी सीख लेंगे जिससे बच्चों भविष्य सुंदर होगा इस सम्मान सामारोह में राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक श्रवण कुमार यादव नेवई, रमेश कुमार बारले व्याख्याता, गोरे लाल साहू व्याख्याता, भाजपा मंडल अध्यक्ष  फत्तेलाल वर्मा सरपंच मंजू वर्मा, डॉ.चेलाराम साहू ,पुरेंद्र वर्मा, बच्चे के माता-पिता चेलाराम यादव राजकुमार गजेंद्र सुरुचि गजेंद्र गंगा गजेंद्र राजू साहू ग्राम पंचायत के सचिव  पुराणिक साहू पंकज भारती, चुम्मन चंद्राकर और पंचगण गोव के गणमान्य नागरिक और सभी ग्रामीणजन अधिक संख्या में उपस्थित होकर बच्चों को उत्साहवर्धन किया।

और उज्जवल भविष्य की बहुत बहुत बधाई देते हुए शुभकामना दिए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news