रायपुर

नया शिक्षा सत्र 18 से, मेधावी बच्चों का सम्मान होगा
22-May-2024 7:37 PM
नया शिक्षा सत्र 18 से, मेधावी बच्चों का सम्मान होगा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 22 मई। इस साल 18 जून को पूरे प्रदेश में शाला प्रवेश उत्सव के साथ नए सत्र की शुरूआत होगी।

शिक्षा सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी की ओर से जारी आदेश में स्कूल प्रबंधनों से साफ तौर पर कह दिया गया है कि स्कूल परिसर और भवन को आकर्षक बनाने, साफ-सफाई, पेंटिंग और मरम्मत जैसे काम 10 जून तक निपटा लिए जाएं। इस दफा शाला प्रवेश उत्सव को खास बनाने के लिए शहरों-गांवों में रैलियां निकाली जाएंगी। पहली बार प्रवेश उत्सव के लिए मुनादी भी होगी। शिक्षा विभाग ने स्कूल भवन और कमरों को प्रिंटरिच बनाने का फैसला भी किया है, ताकि बच्चों को अच्छा माहौल मिल सके।शासन ने इस बार शाला प्रवेश उत्सव को कुछ अलग तरह से मनाने का फैसला किया है। जैसे, पहले दिन ही शिक्षकों तथा स्कूल स्टाफ को बताना होगा कि अगले तीन माह में शैक्षणिक गतिविधियां किस प्रकार चलेंगी, यानी रोडमैप क्या होगा।

शाला प्रवेश उत्सव के मौके पर 18 जून को संबधित क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और नागरिकों को स्कूल में आमंत्रित किया जाएगा। स्कूल आने पर बच्चों का तिलक-चंदन से स्वागत होगा। उनके सम्मान में न्योता भोज दिया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news