रायपुर

गोंदवारा तालाब में विसर्जन कुंड, घाट और सौंदर्यींकरण हो रहा
22-May-2024 7:39 PM
गोंदवारा तालाब में विसर्जन कुंड, घाट और सौंदर्यींकरण हो रहा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 22 मई। निगम क्षेत्र में समाज हित में पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से तालाब को संरक्षित करने का कार्य प्रगति पर है। जोन 1 के लोक कर्म विभाग  राज्य प्रवर्तित योजना सरोवर हमारी धरोवर के तहत लगभग 68 लाख रूपये की स्वीकृत लागत से  गोंदवारा शीतला तालाब के सौंदर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है ।

गोंदवारा शीतला तालाब में टोवाल एवं घाट का निर्माण जारी है। यह कार्य मानसून की बारिश के पूर्व पूर्ण करवाने तेजी से कार्य करवाया जा रहा है।योजना के तहत शीतला तालाब पार में पाथ वे निर्माण , लाइटिंग , स्टोन पीचिंग कार्य, चेजिंग रूम निर्माण सहित छोटा विसर्जन कुण्ड बनाया जायेगा।ताकि नागरिक हवन पूजन सामग्रियों को तालाब  के बजाए  विसर्जन कुण्ड में डालकर स्वच्छ सरोवर बनाये रखने में अपनी सहभागिता दर्ज करवा सकें। जेसी  हितेन्द्र यादव, ईई  गजाराम कँवर की सतत मॉनिटरिंग में  वार्ड क्रमांक 15 के परशुराम नगर में सामुदायिक भवन के द्वितीय तल का विकास एवं निर्माण भी कराया जा रहा है ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news