धमतरी

समर कैंप में ब्रह्मांड के रहस्य जान रहे विद्यार्थी
23-May-2024 1:50 PM
समर कैंप में ब्रह्मांड के रहस्य जान रहे विद्यार्थी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 23 मई।
अजीम प्रेमजी फाउंडेशन, शंकरदाह में 20 से 25 मई तक प्रात: 8 बजे से 11 बजे तक प्लैनेटटोरियम (तारा मंडल) का प्रदर्शन किया जा रहा है। जो जिला प्रशासन कलेक्टर नम्रता गांधी व जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देशानुसार चलित तारामंडल उपलब्ध करवाया गया है।

चल रहे समर कैंप में बच्चों  को अंतरिक्ष का दर्शन, आकाश गंगा, उल्का पिंड का गिरना, डायनासोर का विलुप्त होना, ज्वालामुखी, समुद्र एवं महाद्वीप, ब्लैक-होल, चंद्रयान इत्यादि जैसे विज्ञान के विषयों से सम्बंधित विडिओ को दिखाकर विस्तृत जानकारी दी जा रही है। 

इन सारे वीडियो को प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाया जा सकता है पर तारामंडल गुंबद के अंदर घुसकर देखने से दर्शकों को एक अलग ही अनुभूति प्राप्त होता है। अंदर बैठकर देखने पर ऐसा लगता है मानो हम अंतरिक्ष में पहुँच गए हों! इसलिए बच्चे एवं बड़े सब काफी रूचि ले रहे हैं। 

ग्रामीण क्षेत्र व छोटे शहरों में लोगों को तारामंडल का अनुभव शायद ही मिलता है। बच्चों में विज्ञान खासकर एस्ट्रोनोमी के प्रति रूचि जागृत करने की दृष्टि से यह कार्यक्रम बहुत ही महत्वपूर्ण है। कल 22 मई (तृतीय दिवस) के दिन 2 राउंड में करीब 70 छात्र-छात्राएं व 10 शिक्षकों ने तारामंडल गुंबद का अनुभव प्राप्त किया। जिसमें शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भोथली, शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला सांकरा, शास. हाई स्कूल सांकरा, शासकीय माध्यमिक शाला भोथली, छात्र-छात्राएं व्याख्याता गणेश प्रसाद साहू के मार्गदर्शन में सम्मिलित हुए। 

इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी टी आर जगदले एवं सहायक संचालक डी आर चौधरी सर ने कहा कि इससे बच्चों के सामान्य ज्ञान में वृद्धि होगी व ब्रह्मांड के विभिन्न परिवर्तन को समझने में सहायक सिद्ध  होगा। उन्होंने भी खुद बच्चों के साथ तारामंडल का अनुभव प्राप्त किया। फिर तारामंडल से बाहर आने पर उपस्थित बच्चों के साथ चर्चा करते हुए उनके अनुभवों को भी जाना व समझा।  इस अवसर पर संकुल समन्वयक कुंदन ढालेन,  व्याख्याता बलेश कुमार साहू, हिरेंद्र मंडावी, किरण चंद्राकर, सुनील शाह, कुशाग्र साहू, रामखिलावन, भावेश, आशीष, मनीष, ऋषभ, टिकेंद्र, वेदकुमार, पूर्वा साहू, निधि, रितिका, कनिष्का  आदि छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news