रायपुर

बीसी के जमा 1.60 लाख 12 साल बाद भी वापस नहीं किया, 420 दर्ज
23-May-2024 2:08 PM
बीसी के जमा 1.60 लाख  12 साल बाद भी वापस नहीं किया, 420 दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 23 मई।
 राजधानी की एक महिला से उसके ही साथियों ने बीसी खिलाने हर महीने पैसा जमा करवाकर पैसा वापस न कर धोखाधड़ी की है। हर महीने 2 हजार जमा कराए फिर बीसी खत्म होने पर पैसा वापस नहीं दिए। 

अनिता नायक ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह विकास नगर कालोनी रायपुरा में रहती है।  और अपने परिचित के यहां अवधपुरी पुरानी बस्ती में हलधर राव, प्रिति राव, शांति राव, रूपेश राव के साथ समुह बनाकर बीसी खेलते थे। इसके लिए वह हर माह 2 हजार रूपए बीसी में जमा कराती थी। उसने कुल 1 लाख 60 हजार जमा किया। माह के अंत में बीसी खोल रकम देते थे। वो भी 1 जुलाई 2012 से बीसी में जूड़ी थी और लगभग चार सालों दिसंबर 15 तक उसने बीसी में पैसा जमा किए थे।  जब बीसी खुली तो उसको उसके हिस्से के पैसा नहीं दिया गया। और पैसों की मांग करने पर आरोपी टालमटोल करने लगे। जो राशि आज तक अप्राप्त रही है। इस पर अनिता ने जेएफएमसी समीर कुजुर के कोर्ट में वाद दायर किया । कोर्ट के निर्देश पर पुरानी बस्ती पुलिस ने प्रीति राव व अन्य पर 420,34 का मामला दर्ज किया ।  पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 420 का अपराध दर्ज कर दोनों पक्षों का न्यायालय में प्रस्तुत किया गया जहां कोर्ट अनिता के पक्ष में फै सला देकर अपराध कायम कर धारा 34 लगाया गया। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news