रायपुर

तबादले शुरू, मंत्रालय से शुरूआत, वर्षों से जमे लोग बदले जा रहे
23-May-2024 2:08 PM
तबादले शुरू, मंत्रालय से शुरूआत, वर्षों से जमे लोग बदले जा रहे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 23 मई।
राज्य सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल की शुरूआत मंत्रालय संवर्ग से कर दी है। चुनाव नतीजों के बाद कलेक्टर,डिप्टी कलेक्टर और एसपी, एएसपी की बारी आएगी। मंत्रालय संवर्ग में ये तबादले 14 साल बाद किए गए हैं। इससे पहले मंत्रालय के डीकेएस से महानदी भवन शिफ्ट होने पर पूर्व सीएस सुनील कुमार ने किए थे। उसके बाद हुए आधा दर्जन मुख्य सचिवों में से किसी ने भी नहीं किया। और मंत्रालय संवर्ग के अधिकारी कर्मचारी एक ही कुर्सी पर जमे रहे। कांग्रेस शासन काल में पूरा विधायक सत्यनारायण शर्मा के सदन के भीतर व बाहर भी  इसकी मांग करने के बावजूद बघेल सरकार ने कोई पहल नहीं की। केवल पदोन्नत कुछेक उप अवर सचिव और अनुभाग अधिकारियों को इधर उधर किया। जबकि प्रदेश के मैदानी सामान्य प्रशासन की तरह मंत्रालय संवर्ग में भी हर तीन वर्ष में तबादले किए जाने हैं। लेकिन  अधिकांश मठाधीश की तरह वर्षों से जमे हुए हैं। दृह विभाग के एक अवर सचिव की तरह कुछ तो विशेषाधिकार मानकर ग्रेड-3  से अवर सचिव तक वहीं जमे हुए हैं। पिछली सरकार में पदोन्नति पर  तबादला हुआ था लेकिन तब के एसीएस गृह,मंत्री से जुगत बिठाकर रूकवा लिया गया। ऐसे और भी उदाहरण हैं।  

इस बार के तबादले मंत्रालय कर्मचारी संघ की पहल पर हो रहे हैं। संघ के वर्तमान और पूर्व  नेताओं ने सचिव सीएम, सचिव जीएडी से मिलकर मांग की थी । इसमें कहा गया कि तबादले न होने से कुछ कर्मी वर्क लोड झेल रहे हैं, तो कुछ बिना काम एंजॉय कर रहे और कुछ विशेषाधिकार मानकर वर्षों से  जमे हुए हैं।

इसके बाद सचिव जीएडी से ऐसे अधिकारी कर्मचारियों की सूची बनवाई जो एक ही विभाग में तीन, पांच, आठ और अधिक समय से पदस्थ रहे हैं। इसमें करीब 325 लोगों के नाम सामने आए हैं। और तीनों चरणों के मतदान के बाद सीईओ रीना कंगाले से औपचारिक अनुमति लेकर तबादलों की शुरूआत कर दी गई है । बुधवार को आधा दर्जन से अधिक सहायक अनुभाग अधिकारी यानि ग्रेड -1 के विभाग बदले गए हैं। इसके बाद आने वाले दिनों में  प्रथम श्रेणी फिर द्वितीय फिर तृतीय श्रेणी के कर्मचारियों की सूची जारी होगी। कल जारी पहली सूची के मुताबिक सतीश मैत्री जल संसाधन से जीएसटी भगोली राम जीएडी-5 से राज्य प्रोटोकॉल, श्रीमती माया साहू जीएडी 8 से उच्च शिक्षा, सुभाष चंद्र शराफ पशुधन से जनसंपर्क, श्रीमती पी. दुर्गा उच्च शिक्षा से पशुधन, श्रीमती दुर्गा बघेल स्वास्थ्य से उच्च शिक्षा, छबिलाल पोर्ते महिला बाल से चिकित्सा शिक्षा, बोगेश्वर विमानन से जीएडी-5, डीकेश पटेल स्टेट प्रोटोकॉल से जलसंसाधन, अजीश मिरे जनसंपर्क से वित्त विभाग भेजा गया है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news