गरियाबंद

विधायक रोहित साहू ने किसानों को पराली न जलाकर पैरादान करने किया अपील
23-May-2024 3:35 PM
विधायक रोहित साहू ने किसानों को पराली न जलाकर पैरादान करने किया अपील

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 23 मई। राजिम विधानसभा के विधायक रोहित साहू ने क्षेत्र में रबी फसल की कटाई के बाद खेतों में जल रहे पराली पर चिंता जाहिर करते हुए किसानों व क्षेत्रवासियों से खेतों में पराली न जलाने और उसे व्यवस्थित करने की अपील की है।

उन्होंने कहा कि गौशालाओं तथा जरूरतमंद किसानों को अपने मवेशियों के लिए पैरा एकत्र करने दें ताकि आगामी दिनों के लिए मवेशियों के चारे का उचित भंडारण सुनिश्चित की जा सकें। उन्होंने आगे कहा कि पराली जलाने से पर्यावरण को नुकसान होने के साथ ही भूमि की उर्वरा शक्ति नष्ट होती है जिससे उत्पादन में कमी हो रही है। इसके अलावा मवेशियों के लिए चारे की समस्या भी उत्पन्न हो जाती है।

उन्होंने बताया कि पराली जलाने पर राष्ट्रीय हरित अभिकरण (एनजीटी ) द्वारा अपराध घोषित किया गया है इसे किसी भी दशा में न जलाएं बल्कि उसका उसकी समुचित व्यवस्था बनाएं। ज्ञात हो कि राजिम विधायक रोहित साहू लोकसभा चुनाव के प्रचार हेतु झारखंड के गोड्डा लोकसभा में प्रचार के चलते प्रवास पर हैं, उन्हें जानकारी मिलने पर उन्होंने खेतों में जल रहे पराली के विषय पर अपनी बात किसानों व क्षेत्रवासियों तक पहुंचाई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news