दुर्ग

महामानव मल्टीपर्पस सोसायटी द्वारा सेल्फ डिफेंस प्रशिक्षण शिविर
23-May-2024 3:38 PM
महामानव मल्टीपर्पस सोसायटी द्वारा सेल्फ डिफेंस प्रशिक्षण शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 23 मई। महामानव मल्टीपर्पस सोसायटी भिलाई द्वारा सेल्फ डिफेंस प्रशिक्षण शिविर भारतीय बौद्ध महासभा पं.क्र.-1119 डॉ.बाबासाहेब अंबेडकर सांस्कृतिक भवन सेक्टर -6 भिलाई तथा बौद्ध कल्याण समिति बुद्ध भूमि कोसा नगर भिलाई के संयुक्त तत्वावधान में दो स्थानों में 10 वर्ष के ऊपर के बच्चों व युवाओं को सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण दिया गया।

सेल्फ डिफेंस कि तकनीकी के बारे में बताया गया तथा शिविर में मनोवैज्ञानिक,बौद्धिक और शारीरिक रूप से मजबूत बनाना भी सिखाया गया।

यह शिविर सेन्साई देवेन्द्र बंसोड के मार्गदर्शन में पुलकित चौहान ने प्रशिक्षण दिया।

महामानव मल्टीपर्पस सोसायटी के अध्यक्ष आशीष चौहान, संयोजक नमेश्वरी सोनपिपरे , शैलेन्द्र भगत, प्रवीण वासनिक, इंदू उइके के सहयोग से यह शिविर आयोजित किया गया।

प्रज्ञा वंजारी, सिमरन उके, सागर सोनपिपरे, आव्दिक बंसोड, सुप्रिया मेश्राम, नाव्या शेंडे, श्रध्दा वासनिक, प्रणय रंगारी, पावरना मेश्राम ने तकनीकी प्रशिक्षण में सहयोग दिया। उपरोक्त कार्यक्रम कि जानकारी संस्था कि सचिव सुनीता पटेल द्वारा दी गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news