धमतरी

समर कैंप, शैक्षिक लक्ष्यों तक पहुंचने आधार तैयार करें- जिलाध्यक्ष
23-May-2024 3:42 PM
समर कैंप, शैक्षिक लक्ष्यों तक पहुंचने आधार तैयार करें- जिलाध्यक्ष

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 23 मई।
समर कैंप कोचिंग क्लास हाई स्कूल रावां में परिक्षेत्र साहू संघ तेलीनसत्ती,भानपुरी के मार्गदर्शन में व बगौद परिक्षेत्र साहू संघ द्वारा आयोजित कैरियर गाइडेंस प्रोगाम ग्राम बगौद में सर्व समाज के लिए संचालित 9वीं, 10वीं, 11वीं, 12वीं के विद्यार्थियों बीच जिलाध्यक्ष अवनेंद्र साहू उपस्थित होकर कहा कि शिक्षा का उद्देश्य आपको अपनी क्षमता तक पहुँचने में मदद करेंगे यह सुनिश्चित करने के लिए शैक्षिक लक्ष्य निर्धारित करना महत्वपूर्ण है। 

उन्होंने कहा कि यह निर्धारित करना है कि आपको क्या सीखना चाहिए और अपने उद्देश्यों को कैसे पूरा करना चाहिए,आपके शैक्षिक लक्ष्यों तक पहुंचने के लिए आधार तैयार करे और इस तरह के मार्गदर्शन कार्यक्रम से आप सभी को में मदद मिलेगी और शैक्षणिक सफलता का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा अध्ययन की अच्छी आदतें अपनाना है। अध्ययन की अच्छी आदतें विकसित करने और बनाए रखने से आपको अपनी क्षमता, आत्मविश्वास और आत्म-सम्मान बढ़ाने में मदद मिल सकती है। 

इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष तोरण साहू,तहसील अध्यक्ष गोपाल साहू,जिला संगठन मंत्री केशव साहू,परिक्षेत्र अध्यक्ष नंदकुमार साहू,रिखीराम साहू, सरक्षक प्रफुल साहू, लालचंद साहू,हीरा साहू,गोवर्धन साहू, नीलकंठ साहू, धनुष साहू, देहूती साहू,सरपंच गोपालन पटेल,परिक्षेत्र पदाधिकारी गण,ग्रामीण पदाधिकारी गण एवं मोटीवेटर स्पिकर डीके साहू सहित अलग अलग विषय विशेषज्ञ गुरुजन उपस्थित रहे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news