धमतरी

सतनामी समाज ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
23-May-2024 4:42 PM
सतनामी समाज ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 23 मई।
सतनामी समाज जिला धमतरी द्वारा छत्तीसगढ़ में सतनामी समाज के ऊपर लगातार हो रहे हमले एवं जैतखाम काट समाज को उकसाने वालों पर जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग करते हुए वाले अपराधियों और इन लोगों को जिलाध्यक्ष भावसिंह डहरे के नेतृत्व में एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया।

अनुविभागीय अधिकारी कुरूद को सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया है कि गिरौदपुरी धाम के महकोनी में स्थित अमर गुफा के जैतखाम को कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा काट दिया गया है। इसी तरह बलौदाबाजार जिला के ग्राम बिटकुली में भी छत्तीसगढ़ी फिल्म के कलाकारों द्वारा जैतखाम के झंडा को निकाल कर जातीय रंजिश दिखाया गया। इसी तरह छत्तीसगढ़ में सतनामी समाज के ऊपर लगातार हमले हो रहे हैं। जिससे नाराज सतनामी समाज ने इन घटनाओं में लिप्त असमाजिक तत्वों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग उठाई है। 

इस अवसर पर खिलावन बारले तेजेश्वर कुर्रे, रामकुमार बंजारे, रूपेंद्र बघेल, राजकुमार टंडन, रोहित कुर्रे, दुष्यंत, राजू कुर्रे, दिलीप टंडन, लेखराज, लल्ला बंजारे, हरिश्चंद्र, धर्मेंद्र, भोजराज, योगेश, राजू, छन्नू महिलांगे, सविता बाई, चंद्रकुमार, हीरालाल, जगमोहन, रामनाथ अंसारी, पूरनलाल घृतलहरे आदि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news