रायपुर

12 हजार की देशी शराब के साथ एक्टिवा जब्त, नाबालिग समेत चार पकड़े
23-May-2024 7:03 PM
12 हजार की देशी शराब के साथ एक्टिवा जब्त, नाबालिग समेत चार पकड़े

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 23 मई। आरंग और कबीर नगर पुलिस ने सवा सौ से अधिक देशी शराब के 128 पौवा के साथ एक नाबालिग समेत तीन युवकों के गिरफ्तार किया । इनसे शराब और एक्टिवा जब्त किया गया।

आरंग पुलिस ने रानीसागर तिराहा के पास बाइक सवार 3 व्यक्तियो को पकड़ा। पूछताछ में दो  ने अपना नाम हरीश कुमार धीवर पिता 22 साल  बेलदार सिवनी  खरोरा , अजित कुमार धृतलहरे 22 साल  मुर्रा  खरोरा  बताया उनके साथ नाबालिग भी है। उनके पास रखे  थैलों में देशी शराब मिली। तीनों  को गिरफ्तार कर उनसे 95 पौवा देशी कीमत 10450रूपए  एक्टीवा सीजी 04 एन जी 6463 कीमत लगभग 40 हजार रूपये जप्त किया गया।

इसी तरह से मंदिर हसौद चौक पास अवैध रूप से शराब के साथ चन्द्रकांत पाण्डे 28 वर्ष निवासी वीर सावकर नगर हीरापुर आरडीए कॉलोनी को गिरफ्तार कर उससे अवैध रूप से रखें 33 पौवा देशी शराब कीमती लगभग 2970/- रूपये जप्त किया गया। सभी पर धारा 34(2) आबकारी एक्ट की  कार्यवाही की गयी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news