रायपुर

दूरसंचार विभाग के नाम पर ठगी से बचें
23-May-2024 7:50 PM
दूरसंचार विभाग के नाम पर ठगी से बचें

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 23 मई। दूरसंचार विभाग ने आनलाइन ठगी के मामलों पर लोगों को सावधान करते हुए नागरिकों से संचारसाथी. कॉम में शिकायत दर्ज कराने कहा है । हाल के दिनों में कुछ फर्जी कॉल कर लोगों से धोखाधड़ी की जा रही है। इसमें अग्यात  कॉलर स्वयं को पुलिस अधिकारी बताकर लोगों को कुरियर में नशे का सामान आने की सूचना दे डराकर पैसे या खाता विवरण मांग कर राशि वसूल रहे हैं। इसी तरह से टेलिकॉम विभाग या ट्राई के नाम पर कॉल कर मोबाइल नंबर को डिस्कनेक्ट करने की धमकी दी जा रही है । और इससे बचने  9 नंबर डायल करने कहा जा रहा। यह नंबर डायल करते ही धोखाधड़ी की संभावना है। इसलिए ऐसे किसी भी कॉल का जवाब या फोन को लिफ्ट न करें। साथ ही इसकी संचारसाथी डॉट कॉम पर शिकायत करें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news