रायपुर
जमीन का कब्जा छोडऩे दलजीत मांग रहा 50 लाख-आरोप
23-May-2024 7:52 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 23 मई। पंडरी मंडी गेट के सामने एक भूखंड के मालिक और खरीदार ने अशोका टावर शंकर नगर निवासी दलजीत सिंह पर कब्जा करने और सभी तरह के केस हराने के बाद 50 लाख देने पर ही दावा छोडऩे का आरोप लगाया है। बुधवार को त्रुटिवश गुरदीप सिंह नाम प्रकाशित हो गया था। झंडा चौक पंडरी निवासी मोहम्मद अली ने मंडी गेट के सामने 5634 वर्ग फुट भूखंड अमित साहू को बेचा था। मोहम्मद अली और अमित ने आज पत्रकार वार्ता में कहा कि इस जमीन पर दलजीत और त्रिलोचन चावला ने भी अपना कब्जा बताया । इस विवाद को लेकर मोहम्मद अली ने कलेक्टर, कोर्ट में लगी याचिका ओं में जीत दर्ज की। यह मामला हाईकोर्ट गया तो वहां भी निर्णय दलजीत के खिलाफ ही आया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे